07 NOVTHURSDAY2024 6:19:26 PM
Nari

शादियों के सीजन में डायबिटीज कंट्रोल रखने के आसान टिप्स

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 07 Nov, 2024 12:37 PM
शादियों के सीजन में डायबिटीज कंट्रोल रखने के आसान टिप्स

नारी डेस्क: सर्दी का मौसम आते ही शादियों का सीजन शुरू हो जाता है, और शादी समारोहों में शामिल होने से हमारी दिनचर्या में बदलाव आता है। खानपान में भी गड़बड़ी हो जाती है, जो खासतौर पर डायबिटीज (मधुमेह) वाले लोगों के लिए समस्या पैदा कर सकती है। अगर आप डायबिटीज से परेशान हैं, तो शादियों के दौरान अपने खानपान और दिनचर्या में कुछ छोटे-छोटे बदलाव करके शुगर लेवल को नियंत्रण में रख सकते हैं।

शादी के दिन नाश्ता संतुलित रखें

अगर आप शादी समारोह में जा रहे हैं, तो दिन की शुरुआत एक संतुलित नाश्ते से करें। पनीर, अंडा, दाल, ओट्स और मिलेट्स (जैसे बाजरा, ज्वार) को अपने नाश्ते में शामिल करें। ये खाद्य पदार्थ शरीर को प्रोटीन और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट्स देते हैं, जो धीरे-धीरे पचते हैं और ब्लड शुगर को नियंत्रित रखते हैं। इससे ब्लड शुगर में अचानक उतार-चढ़ाव नहीं आता और जल्दी-जल्दी भूख भी नहीं लगती।

PunjabKesari

सही समय पर भोजन करें

शादी वाले दिन तय समय पर ही भोजन करें, ताकि ओवरईटिंग से बच सकें। अगर भूख लगे, तो छोटे-छोटे हिस्से में भोजन करें, ताकि शुगर कंट्रोल में रहे। नियमित रूप से ब्लड शुगर की जांच करना भी जरूरी है, ताकि आप जान सकें कि आपका शुगर बढ़ रहा है या नहीं।

बुफे में क्या खाएं

जब बुफे में भोजन करें, तो पहले सलाद और कम तेल-मसाले वाली सब्जियां खाएं। यह शरीर को फाइबर देती हैं, जिससे शुगर धीरे-धीरे अवशोषित होती है और ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है। फिर प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ जैसे पनीर, दाल आदि खाएं। रोटी और चावल (कार्बोहाइड्रेट) की मात्रा कम रखें। अगर मिठाई खाना चाहें, तो उसे अंतिम समय में बहुत कम मात्रा में खाएं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: रोज़ के तनाव से राहत के लिए अपनाएं 5 मिनट की ब्रीदिंग से लेकर 20 मिनट डांस तक के आसान टिप्स

पर्याप्त आराम करें

शादी के कार्यक्रमों में थकान और तनाव होना आम बात है, लेकिन यह ब्लड शुगर को असंतुलित कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप बीच-बीच में आराम करें और तनाव से बचें। जब भी मौका मिले, डीप ब्रीदिंग (गहरी सांस) का अभ्यास करें। इससे मानसिक शांति मिलेगी और शुगर कंट्रोल में रहेगा। साथ ही, 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें।

हाइड्रेटेड रहें और एक्टिव रहें

पानी की कमी से भी ब्लड शुगर प्रभावित हो सकता है, इसलिए शादी के दौरान खुद को हाइड्रेटेड रखें। दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं और नारियल पानी या हर्बल चाय जैसे हेल्दी पेय का सेवन करें। मीठे पेय और शराब से बचें, क्योंकि इनसे शुगर बढ़ सकता है।

इसके अलावा, एक्टिव रहने से भी ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है। अगर शादी के समारोह में डांस करने का मौका मिले, तो यह एक बेहतरीन एक्सरसाइज हो सकती है। अगर डांस का समय न हो, तो छोटे-छोटे ब्रेक लेकर हल्की-फुल्की वॉक भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

शादियों के दौरान खानपान में बदलाव के कारण डायबिटीज के मरीजों को शुगर कंट्रोल करने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन अगर आप ऊपर बताए गए कुछ आसान टिप्स को अपनाएंगे, तो आप शादी समारोहों का आनंद लेते हुए अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकते हैं।


 

 


 
 

Related News