23 DECMONDAY2024 7:55:11 AM
Nari

श्वेता ने एक बार फिर से भाई सुशांत के लिए रखी ग्लोबल प्रेयर मीट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 30 Aug, 2020 10:04 AM
श्वेता ने एक बार फिर से भाई सुशांत के लिए रखी ग्लोबल प्रेयर मीट

सीबीआई सुशांत मामले की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है। वहीं एक्टर के फैंस, परिवार वाले और उनकी बहन लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट रखी थी। जिसमें दुनियाभर के लोगों ने शामिल होकर गायत्री मंत्र का जाप किया था और सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी। 

PunjabKesari

अब एक बार फिर से श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट रखी थी। इसकी जानकारी खुद श्वेता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने लगातार तीन ट्वीट किए जिसमें श्वेता ने ग्लोबल प्रेयर मीट के बारे में जानकारी दी थी। पहले ट्वीट में श्वेता ने लिखा, 'आइये सभी मिलकर फिर से बुराई को नष्ट करें और राम राज को फिर से स्थापित करें, जहां सत्य सर्वोच्च है! रविवार सुबह 8 बजे #GlobalPrayersForSSR।' 

 

दूसरा ट्वीट कर श्वेता ने लिखा, 'केवल एक चीज जो मुझे पता है और वो है प्रार्थना। मेरी एकमात्र ताकत मेरा भगवान है, शक्ति में मेरा विश्वास है। मैं न्याय में विश्वास करती हूं क्योंकि मैं आपको भगवान में विश्वास करती हूं! कृपया, यह दिखाएं कि आप यहां हैं, कृपया सच्चाई को जीतने दें!' 

 

अपने तीसरे ट्वीट में श्वेता ने गीता का श्लोक लिखा और सच्चाई की जीत की कामना की है। गौरतलब है कि श्वेता ने 15 अगस्त कोे सुशांत के लिए ग्लोबल प्रेयर मीट का आयोजन किया था। इस प्रेयर मीट में करोड़ो लोगों ने शामिल होकर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की थी।

Related News