23 DECMONDAY2024 2:50:33 AM
Nari

'आप' नेता ने सोनू सूद से पूछा- हाथरस केस पर क्यों नहीं बोले? एक्टर ने ऐसे की बोलती बंद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 Oct, 2020 04:32 PM
'आप' नेता ने सोनू सूद से पूछा- हाथरस केस पर क्यों नहीं बोले? एक्टर ने ऐसे की बोलती बंद

बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद लाॅकडाउन से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया है। अभी भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है। लेकिन कई बार कुछ लोग बिना किसी वजह के एक्टर को विवादों में घसीट लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ। 

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी के नेता संदीप कुमार ने हाथरस केस को लेकर सोनू सूद पर निशाना साधा है। संदीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'बहुजन समाज के लोगों बताओ इस आदमी ने हमारी बहन मनीषा के लिए कुछ बोला क्या...?' 

 

जिसके बाद सोनू सूद ने आप नेता संदीप कुमार को करारा जवाब दिया। उन्होंने हाथरस मामले से जुड़े अपने पुराने ट्वीट के स्क्रीनशाॅट को शेयर करते हुए लिखा, 'हमारी बहन के जाने से इस देश के साथ-साथ मेरा भी दिल टूटा था मेरे भाई।' 

 

सोनू सूद दिए इस मुंहतोड़ जवाब ने संदीप कुमार की बोलती बंद कर दी है। वहीं फैंस एक तरफ एक्टर की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ आप नेता की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोनू सूद ने लाॅकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया तो वहीं लोगों को रोजगार देने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी बनाई। इसके अलावा सोनू सूद ने आनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चों को स्मार्टफोन भी बांटें।

Related News