03 APRTHURSDAY2025 10:51:20 PM
Nari

"इसे 1 महीने में मार देंगे, सलमान हिम्मत है तो बचा लो..." अब 'भाई जान' के करीबी को भी मिली धमकी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 08 Nov, 2024 01:57 PM

नारी डेस्क:  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक और धमकी मिली है। संदेश भेजने वाले ने अभिनेता को धमकाया और पांच करोड़ रुपए की मांग की। उसने दावा किया कि यह रकम बिश्नोई गिरोह की ओर से मांगी जा रही है। इसके अलावा व्यक्ति ने 'मैं सिकंदर हूं' गाने के गीतकार को भी धमकी दी। धमकी भरा संदेश वीरवार रात मुंबई यातायात पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया। 

PunjabKesari
धमकी में लिखा गया- एक महीने के अंदर गाना लिखने वाले को मार दिया जाएगा, गाना लिखने वाले की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अपने नाम से गाना नहीं लिख पाएगा, अगर सलमान में हिम्मत है तो वह उन्हें बचाएं'। एक अधिकारी ने बताया कि  यातायात पुलिस के अधिकारियों की शिकायत पर वर्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिछले कुछ हफ्तों में यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर सलमान खान के लिए कई धमकी भरे संदेश मिले हैं। वहीं इसी बीच सलमान खान को कथित तौर पर धमकी संदेश देने और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। मामले में कर्नाटक से गिरफ्तार किए गए भीका राम बिश्नोई ने दावा किया कि उसे कोई अफसोस नहीं है और वह बिश्नोई समुदाय के लिए जेल जा रहा है।

PunjabKesari

वर्ली पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर आरोपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई उनके आदर्श हैं और उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने सलमान खान से जो 5 करोड़ रुपये मांगे थे, वह बिश्नोई समुदाय के लिए एक मंदिर बनाने के लिए थे। वर्ली पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के वीडियो नियमित रूप से देखता था और उसे इस बात पर गर्व था कि गैंगस्टर जेल के अंदर से बिश्नोई समुदाय के लिए क्या कर रहा है। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि सलमान खान ने जो कुछ भी किया, उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी, चाहे वह हिट-एंड-रन केस हो या काला हिरण शिकार का मामला। 

PunjabKesari

आरोपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई जो कुछ भी कर रहा है वह सही है और उसे जेल जाने का कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि वह बिश्नोई समुदाय के लिए जेल जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान के 32 वर्षीय व्यक्ति को कर्नाटक में पकड़ा गया और बुधवार को महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया गया। इससे पहले सोमवार को मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें कहा गया था कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो "उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए।" लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से भेजे गए इस संदेश में कहा गया है- "अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो हम उसे मार देंगे, हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है।" 

PunjabKesari
सलमान खान को एक सप्ताह में मिली यह दूसरी जान से मारने की धमकी है।   इससे पहले 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मुंबई पुलिस के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद उसने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 21 अक्टूबर को मुंबई पुलिस को उसी प्रेषक से माफ़ी मिली थी जिसने 18 अक्टूबर को खान को धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि संदेश "गलती से भेजा गया था।" "शुरुआती धमकी भरा संदेश 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नियंत्रण कक्ष के नंबर पर भेजा गया था।
 

Related News