राखी का त्योहार इस साल 3 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो बाजारों में बहुत से अलग और यूनिक डिजाइन की राखियां मिलती हैं। मगर आप अपने भाई के खास अपने हाथों से राखी तैयार करना चाहती है तो आज हम आपको 4 अलग-अलग स्टाइल की राखी बनाना सिखाते है। ऐसे में आप अपने भाई के पसंद की राखी तैयार कर सकती है। तो चलिए जानते इसे बनाने का तरीका...
1. जूट की राखी
सामग्री
जूट की रस्सी
स्टोन
मनपसंद रंग
मोटा कागज या पुराना छोटा शीशा
एक गोलाकार चीज
फेविकोल
पेंसिल
कैंची
विधि
. सबसे पहले पेपर पर पेंसिल की मदद से गोलाकर बनाकर उसे कैंची से काट लें।
. अब गोलाकार बेस बनाने के लिए कागज या शीशा लेकर उसके किनारों पर फेविकोल लगाकर गोलाई में 2-3 बार घुमाते हुए जुट की रस्सी चिपकाएं।
. अब रस्सी के बीच फेविकोल लगाकर उसपर क तो उसपर भी जूट से घेरा बनाएं और सूखने के लिए अलग रख दें।
. अब उसपर अपना फेवरेट कलर का स्प्रे या रंग लगाकर सूखने के लिए अलग रख दें।
. उसके बाद इसपर पेपर फ्लावर और स्टोन लगाकर चिपकाएं।
. अब राखी के पिछले भाग पर मौली को गूंथ कर फेविकोल से चिपका दें। फिर सूखा लें।
2. मोर डिजाइन वाली राखी
सामग्री
ग्लू
मोती की माला
फॉम का नीले रंग का टुकड़ा
गोल्डन डोरी
हरे रंग के मोती
नीले, सफेद और तुर्की रंग का पत्थर
चमकदार रंग के गिल्टर
विधि
. सबसे पहले फॉम के टुकड़े पर मोर की शेप बनाकर एक साथ 2 मोर की आकृतियां काट लें।
. अब मोर की कटिंग वाली आउटलाइन पर ग्लू लगाएं। साथ ही मोर के एक टुकड़े की गर्दन पर ग्लिटर लगाएं।
. अब फॉम को अंडाकार छोटे- छोटे टुकड़ों में काट कर मोर की पूंछ बनाएं।
. उसपर ग्लू की मदद से ब्लू ग्लिटर डालें।
. अब गोल्डन डोरी मोर के पीछे की ओर ग्लू से चिपकाएं। साथ ही ऊपर से एक फॉम का टुकड़ा रखकर कवर कर लें।
. अब डोरी को स्टोन या पत्थरों से सजाएं। इसके लिए आप गोल्डन जरी की डोरी भी इस्तेमाल कर सकते हैैं।
3. रेशम की राखी
सामग्री
रेशम का धागा
3 आकार के डोनट्स
मोती बॉल चेन
कुंदन
बॉल चेन
स्टोन चेन
फैब्रिक ग्लू
फैंसी डोरी
सोने या चांदी की माला
जंप रिंग्स
विधि
. सबसे पहले डोनट्स पर रेशम के धागे को ग्लू लगाकर गोलाई में चिपका दें।
. अब डोनट के बीच में 2 जंप रिंग चिपकाएं।
. उसके बाद ग्लू की मदद से मोतियों की बॉल चेन को उसके किनारों पर लगाएं।
. अब उसपर सोने या सिल्वर की चेन लगाएं।
. जंप रिंग में डोरी डालकर उसकी गांठ बांधे।
. अब सुनहरी छोटी बॉल को डालकर गांठ लगा दें।
4. कुंदन स्टोन्स राखी
सामग्री
बूंद कुंदन
गोल कुंदन
मिरर
मिरर राउंड
कॉटन का कपड़ा
रंगीन बॉल चेन
गोल्ड चेन
स्टोन चेन
रंगीन मोती
रेशम का धागा
धागा कटर
फैब्रिक ग्लू
कैंची
विधि
. सबसे पहले कपड़े के एक टुकड़े को फैलाकर उसपर ग्लू लगाएं।
. उसके बाद उसपर गोलाकार का मिरेर रखकर ऊपर से दोबारा कपड़ा रखकर चिपक दें।
. अब शीशे के चारों तरफ गोंद लगाकर बूंद कुंदन को उसपर चिपका दें।
. अब एक कलर पेन की मदद से गोल आकार खिंचकर बाकी का बचा हुआ कपड़ा काट दें।
. अब रेशम के धागे को गूंथकर राखी के नीचे की ओर गोंद से चिपका कर सूखा लें।
. उसके बाद रंगीन मोतियों को धागे की सहायता से राखी के किनारों पर लगाते हुए अंत में गांठ मार कर उसे बांध लें।