बीते दिन एक्ट्रेस कंगना रनौत विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंची और इसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुई। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बॉलीवुड पर एक बार फिर से निशाना साधा।
'पूरे बॉलीवुड के किए हुए जितने भी पाप हैं, आज इन्होंने धो दिए'
'द कश्मीर फाइल्स' देखकर थिएटर से बाहर निकलते ही कंगना रनौत ने जिस अंदाज में अपनी बात सामने रखी है उसकी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। कंगना ने कहा, 'टीम को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को, पूरे बॉलीवुड के किए हुए जितने भी पाप हैं, आज इन्होंने धो दिए। इन्होंने इतनी अच्छी फिल्म बनाई है और ये फिल्म इतनी काबिल-ए-तारीफ है कि सब इंडस्ट्री वाले जो छिपे हुए हैं, अभी अपने बिलों में चूहों की तरह, निकलकर आना चाहिए। इसको प्रमोट करना चाहिए। इतनी बकवास, सड़ी हुई फिल्में फिल्में प्रमोट करते हैं। इतनी अच्छी फिल्म को प्रमोट करना चाहिए।'
इसी के साथ कंगना ने लोगों से अपील की हर कोई इस फिल्म को देखे। बता दें कि इससे पहले भी कंगना ने फिल्म को लेकर अपनी राय दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरिज शेयर कर लिखा था कि इंडस्ट्री में इस फिल्म को लेकर सन्नाटा छाया है। उन्होंने लिखा था, 'न सिर्फ कहानी, बल्कि बिजनेस भी कमाल का रहा। ये इस साल की सबसे सफल और फायदे वाली फिल्म है। इसने कई मिथकों को भी तोड़ दिया है। ये अद्भुत है।'
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तभी से वो लाइमलाइट में है। कई सेलेब्स इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। कल शक्तिमान फेम एक्टर मुकेश खन्ना ने भी यह फिल्म देखी और तारीफ की। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि वो पूरी फिल्म देखते वक्त अपनी आंखें एक पल के लिए भी नहीं हटा पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यह फिल्म बहुत पहले ही आ जानी चाहिए थी और इसके लिए उन्होंने सरकार को भी दोषी ठहराया। उन्होंने मोदी जी को लेकर भी बात की।