बॉलीवुड की ‘क्वीन' कंगना रनौत का फिल्म इंडस्ट्री में काफी दबदबा रहा है, जिसका उदाहरण कल देखने को मिला जब उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में उन्हे सम्मानित किया। ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ में अपने प्रदर्शन को लेकर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार ग्रहण करने वाली रनौत ने अपना चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के बाद माता पिता का शुक्रिया अदा किया
कंगना को इससे पहले 2008 में 'फैशन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस, 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस, 2014 में 'क्वीन' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस और अब 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है। वह नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेसस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं शबाना आजमी ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्होंने अब तक 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।
इस सम्मान के बाद बॉलीवुड की ‘क्वीन' ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘मेरी मम्मी-पापा होने के लिए आपका शुक्रिया। माता-पिता के साथ एक फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- 'हम सभी अपने माता-पिता के प्यार, देखभाल और बलिदान के योग्य बनने की गहरी इच्छा के साथ बड़े होते हैं…सभी परेशानियां जो मम्मी और पापा को दी है, यह दिन सभी शरारतों की भरपाई कर देते हैं। मेरी मम्मी पापा होने के लिए धन्यवाद।'
इन तस्वीरों में वह अपने माता-पिता के साथ अवार्ड शेयर करती दिखाई दे रही हैं। अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर कंगना के माता-पिता बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं। अवॉर्ड सेरेमनी के लिए कंगना ने गोल्डन और रेड साड़ी को चुना जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आई। माथे पर बिंदिया और बालों में गजरे से उनके लुक में चार चांद लग रहे थे। अब वह जल्द ही रजनीश घई के निर्देशन में बन रही 'धाकड़' फिल्म में नजर आने वाली हैं।