26 DECTHURSDAY2024 5:42:44 PM
Nari

काजोल को हुआ कोरोना,  बेटी की फोटाे शेयर कर बोली- मेरी नाक की जगह इसकी Smile देखो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Jan, 2022 12:05 PM
काजोल को हुआ कोरोना,  बेटी की फोटाे शेयर कर बोली- मेरी नाक की जगह इसकी Smile देखो

कोरोना नाम की महामारी धीरे- धीरे सभी को अपनी चपेट में ले रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी इसका शिकार हाे गई है। उन्होंने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की है। इसके साथ ही काजोल ने यह भी बताया कि- वह बेटी को कितना मिस कर रही हैं।

PunjabKesari
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी न्यासा की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- , ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हूं और तेज जुकाम के कारण मेरी नाक पूरी तरह लाल हो गयी है। उन्होंने आगे लिखा- मैं नहीं चाहती कोई मेरी रूडोल्फ नाक देखें  इसलिए दुनिया की सबसे शानदार मुस्कान वाली मेरी बेटी न्यासा की तस्वीर साझा कर रही हूं। 

PunjabKesari

काजाेल ने आखिर में लिखा- मैं आपकी कमी महसूस कर रही हूं बेटी। इस पाेस्ट पर जहां कुछ लोग उनकी रिकवरी की दुआ भी कर रहे हैं तो वहीं न्यासा की भी तारीफ कर रहे हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने काजोल की बेटी  को स्टनिंग बताया । बताया जा रहा है कि न्यासा की पढ़ाई के चलते काजोल उनके साथ सिंगापुर में थी। वह आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज हुई पारिवारिक ड्रामा फिल्म ‘त्रिभंगा’ में दिखाई दी थीं।

PunjabKesari

Related News