किसी भी फंक्शन या पार्टी या ऑफिस जाना हो तो अक्सर लड़किया चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए मेकअप करती है। स्मूद और फ्लॉलेस मेकअप करने के लिए सबसे जरुरी है कि आप मेकअप से पहले चेहरे पर प्राइमर लगाएं। इससे आपकी स्किन स्मूद और मेकअप भी अधिक समय तक टिका रहेगा। वहीं अधिकतर लड़कियां मार्किट में मिलने वाला प्राइमर इस्तेमाल करती है लेकिन कई बार सेंसटिव स्किन की लड़कियों को वह प्राइमर सेट नहीं बैठता है। इसलिए आज हम आपको घर पर ही प्राइमर बनाना सिखाएंगे। जिसे आप मेकअप करने से 2 या 3 मिनट पहले चेहरे पर लगा सकती है।
साम्रगी
गुलाब जल
गिलसरीन
ऐलोवेरा जल
कोल्ड क्रीम
विधि
एक खाली कटोरी में आधा चम्मच गिलसरीन, गुलाब जल और ऐलोवेरा जैल, कोल्ड क्रीम मिक्स कर ले। अब इसे अच्छे से मिला लें आपका प्राइमर तैयार है। आप इस प्राइमर को एक हफ्ते तक रख सकती है वहीं अगर आप इसे फ्रिज में रखती हैै तो आप इसे 15 दिन तक संभाल कर रख सकती है। याद रखें कि अगर गिलसरीन आपकी स्किन को सूट नहीं करती है तो आप इसे इस मिक्सर में न डाले।