15 MARSATURDAY2025 10:28:04 AM
Nari

Farmers Protest: बॉलीवुड की चुप्पी से खफा हुए गिप्पी ग्रेवाल तो भड़क गई तापसी, दिया यह जवाब

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 05 Dec, 2020 04:09 PM
Farmers Protest: बॉलीवुड की चुप्पी से खफा हुए गिप्पी ग्रेवाल तो भड़क गई तापसी, दिया यह जवाब

पंजाब में किसानों का प्रोटेस्ट रूकने का नाम नहीं ले रहा है। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। किसान आंदोलन का मुद्दा न सिर्फ देश में बल्कि बॉलीवुड में भी गरमा गया है। एक तरफ स्टार्स किसानों को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिन्होंने अभी तक इस पर न ही पक्ष और न ही विपक्ष में अपनी राय रखी है। 

PunjabKesari

हाल ही में कंगना और दिलजीत में किसान आंदोलन को लेकर अच्छी बहस हुई। कंगना को एक तरफ जहां लोगों का सपोर्ट मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर ट्विटर पर लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। इतना ही नहीं इस मुद्दे पर कुछ बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी लोगों के साथ-साथ स्टार्स को पसंद नहीं आ रही है और अब इसी चुप्पी पर नाराजगी जाहिर की है पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने। 

बॉलीवुड से नाराज गिप्पी ग्रेवाल 

इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए गिप्पी ने लिखा , ' प्रिय बॉलीवुड, आपकी फिल्मों की शूटिंग आए दिन पंजाब में होती ही रहती है और हर बार आपका दिल खोलकर स्वागत किया जाता है लेकिन आज जब पंजाब को आपकी जरूरत है, आप गायब हैं और एक शब्द भी नहीं बोल रहे। #DISAPPOINTED #TakeBackFarmLaws #FarmersAreLifeline।'

तापसी पन्नू का आया ऐसा रिएक्शन 

PunjabKesari

गायक गिप्पी ग्रेवाल की इस बात पर तापसी का भी रिएक्शन सामने आया है। तापसी ने ट्वीट कर लिखा , ' सर जिन लोगों से आप आवाज उठाने की उम्मीद कर रहे थे अगर उन्होंने कुछ नहीं किया, तो आप दूसरों को भी उन्हीं के साथ शामिल नहीं कर सकते। ऐसा नहीं है कि हम कुछ सेलेब्स को खड़े रहने के लिए तारीफ की जरूरत है लेकिन ऐसी बातों से हमारा मनोबल जरूर खराब होता है।'

Related News

News Hub