23 DECMONDAY2024 9:00:47 AM
Nari

रिया को मिली सुरक्षा तो बीजेपी नेता बोले- यह सब कंगना रनौत को क्यों नहीं मिला?

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 30 Aug, 2020 04:02 PM
रिया को मिली सुरक्षा तो बीजेपी नेता बोले- यह सब कंगना रनौत को क्यों नहीं मिला?

सुशांत सिंह राजपूत केस में बीते दिनों रिया की वायरल चैट सब के सामने आई जिसमें सुशांत के केस में नया एंगल जुड़ गया। ड्रग एंगल सामने आने के बाद इस पर फैंस और सुशांत के परिवार वाले तो अपनी प्रतिक्रिया दे ही रहे हैं साथ ही इस पर कंगना ने भी बॉलीवुड पर निशाना साधा है। 

PunjabKesari

दरअसल चैट्स सामने के बाद कंगना ने ट्वीट कर कहा कि वह बॉलीवुड की सारी सच्चाई बताने को तैयार हैं लेकिन उन्हें इसके लिए सुरक्षा चाहिए लेकिन इस पर सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई लेकिन अब हाल ही में रिया के घर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें रिया के घर के बाहर पुलिस खड़ी है इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस का गुस्सा तो फूटा ही साथ ही में अब बीजेपी नेता राम कदम ने भी इस पर नाराजगी जाहिर की है। 

महाराष्ट्र सरकार पर उठाए सवाल 

इस संबंध में राम कदम ने एक ट्वीट भी किया है और अपने ट्वीट में वह लिखते हैं ,'  कंगना राणावत कह रही हैं कि वो ड्रग से जुड़े हुए माफिया नेता-अभिनेता सभी के नाम बताने के लिये तैयार है। इस बात का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चार दिन के बाद भी उन्हें सुरक्षा कर्मी क्यूं नही दिए? रिया के वकील या दलाल की तरह काम करने वाली #mva क्या छुपाना और किसे बचाना चाहती है?

कंगना ने साधा था निशाना 

PunjabKesari

आपको बता दें कि सुशांत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वह बॉलीवुड की सच्चाई को बताने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए कंगना ने एक शर्त भी रखी थी कि इसके लिए उन्हें सुरक्षा दी जाए क्योंकि वह इससे न सिर्फ अपना करियर खतरे में डाल रही है बल्कि वह इपनी जिंदगी भी खतरे में डाल रही हैं । एक तरफ जहां नेता लोग रिया को मिली सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं वहीं फैंस में भी इस बात का गुस्सा है। 

Related News