28 DECSATURDAY2024 2:53:53 PM
Nari

क्या Bigg Boss के मेकर्स कर रहे हैं Abhishek Malhan का सपोर्ट? बेबिका ने लगाएं गंभीर आरोप

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 22 Jul, 2023 05:40 PM
क्या Bigg Boss के मेकर्स कर रहे हैं Abhishek Malhan का सपोर्ट? बेबिका ने लगाएं गंभीर आरोप

बिग बॉस ओटीटी 2' डे वन से विवादों में रहा है। अक्सर कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखते हैं। हाल के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल घर में एक नया कैप्टेंसी टास्क पेश किया गया था, जिसमें एल्विश यादव को तानाशाह बनाया गया, और टास्क के सफल होने पर कप्तानी उन्हें मिलनी थी। हालांकि, बाद ही पूरा गेम अविनाश ने गुप्त टास्क के जरिए पलट दिया।

PunjabKesari

एक बार फिर हुई अभिषेक और बेबिका में नोकझोंक

हाल के एपिसोड में बेबिका और अभिषेक के बीच एक बार फिर से तीखी बहस होती दिखी। बहस इस हद तक बढ़ गई कि अभिषेक के साथ बेबिका ने मेकर्स को भी लपेटे में ले लिया और उन पक्षपात करने का आरोप लगा दिया। बेबिका और अभिषेक के बीच अक्सर अनबन होती रहती है। वहीं हाल के एपिसोड में देखा गया कि अभिषेक और बेबिका पहले तो किचन में बात कर रहे होते हैं और फिर लड़ाई करने लगते हैं। वहीं एल्विश भी जानना चाहते थे कि मामला क्या है।

PunjabKesari

फूटा बेबिका का गुस्सा

अभिषेक ने एल्विश को बताया कि यह एक शरारत थी, जबकि बेबिका कहती हैं उन्हें अभिषेक से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अभिषेक ने कहा कि वह उन पर चिल्लाए नहीं, और उन्हें चुप रहने के लिए कहा। इस पर बेबिका एकदम से रोने लगती हैं और कहती हैं, ''बिग बॉस हमेशा उनका सपोर्ट करते हैं, मेरे नाम के साथ छेड़छाड़ की जाती है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता, मैं ही बदनाम होने वाली अकेली हूं, उसकी हर हरकत पर परदा डाला जाता है।'' ये तो आने वाले वक्त ही बताएगा की बेबिका के दावे में कितना दम है। साथ ही  Weekend ka war में सलमान खान का इस पर क्या कहना है ये भी देखना मजेदार होगा।

PunjabKesari

Related News