23 DECMONDAY2024 2:38:34 AM
Nari

Proud! असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लौटी बेटी को इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 10 Aug, 2021 04:54 PM
Proud! असिस्टेंट कमांडेंट बनकर लौटी बेटी को इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट

हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे उनसे ज्यादा तरक्की हासिल कर एक अच्छे और कामयाब इंसान बनें, लेकिन आज के दौर में ऐसे बहुत ही कम मां-बाप होते हैं जिन्हें यह सुख मिल पाता। लेकिन आज हम आपके सामने एक बाप-बेटी की ऐसी मिसाल बताने जा रहे हैं जिसे देख आप भी भावुक हो जाएंगे। 

PunjabKesari

दरअसल, उत्तराखंड के मसूरी में एक पिता कमलेश कुमार उस समय भावूक हो गए जब उनके सामने उनकी बेटी अफसर बनकर सामने आई। जैसे ही पिता को पता चला कि बेटी दीक्षा के असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में पासआउट हो गई है तो आईटीबीपी इंस्पेक्टर पिता कमलेश कुमार ने उन्हें सैल्यूट किया।

PunjabKesari

मेरे पिता मेरे लिए रोल मॉडल हैं
 दीक्षा के अलावा प्रकृति भी असिस्टेंट कमांडेंट बनी हैं। ये दोनों महिला कॉम्बैट ऑफिसर हैं और ऐसा पहली बार हुआ है। दीक्षा ने बताया कि मेरे पिता मेरे लिए रोल मॉडल हैं। उन्होंने हमेशा उत्साह बढ़ाया है। यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद दीक्षा और प्रकृति दोनों ने मसूरी स्थित आईटीबीपी एकेडमी से ट्रेनिंग ली, और पासिंग परेड के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि यहां मौजूद रहे।

PunjabKesari


इस परेड और सत्यापन समारोह के बाद इन दोनों को अर्धसैनिक बल में शुरुआती स्तर के अधिकारी रैंक सहायक कमांडेंट के पद से सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान दोनों महिला अधिकारियों ने देश सेवा की भी शपथ ली।

Related News