22 DECSUNDAY2024 11:42:31 PM
Nari

BMC पर भड़के अनुपम, बोले- यह प्रहार कंगना के घर पर नहीं, मुंबई की ज़मीर पर हुआ है

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 09 Sep, 2020 06:34 PM
BMC पर भड़के अनुपम, बोले- यह प्रहार कंगना के घर पर नहीं, मुंबई की ज़मीर पर हुआ है

कंगना का महाराष्ट्र सरकार के साथ विवाद और बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बीएमसी की तरफ से कंगना के ऑफिस को नष्ट करने की कोशिश की गई हालांकि कंगना के ऑफिस को काफी नुक्सान भी हुआ है और इस पर जहां एक तरफ कंगना का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंचा वहीं दूसरी ओर अब अनुपम खेर ने भी इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई है और इस संबंध में अनुपम खेर ने जहां दुख जाहिर किया वहीं इस घटना पर बहुत से सवाल भी खड़े किए गए हैं। 

PunjabKesari

यह घटना बेहद गलत है 

शेयर किए गए ट्वीट में अनुपम खेर ने लिखा ,' गलत गलत गलतहै !! इसको bulldozer नहीं #Bullydozer कहते हैं। किसी का घरौंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं, बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है।'

PunjabKesari
इस घटना के बाद कंगना भी चुप नहीं रही और कंगना ने वीडियो शेयर कर उद्धव ठाकरे पर भी कईं सवाल उठाए हैं वहीं दूसरी ओर इस घटना की निंदा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री दोनों ने की है। वहीं आपको बता दें कि इस घटना के बाद भी कंगना का हौसला खत्म नहीं हुआ और वह लगातार उन लोगों पर निशाने साध रही हैं जो उनके साथ कुछ गलत कर रहे हैं। 

Related News