23 DECMONDAY2024 4:11:35 AM
Nari

'आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा' कास्टिंग काउच पर अंकिता ने सुनाई आपबीती

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 24 Mar, 2021 12:06 PM
'आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा' कास्टिंग काउच पर अंकिता ने सुनाई आपबीती

एक्ट्रेस अंकिता लोखडें टीवी के बाद बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपुत की गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता ने यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है। यहां तक कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना भी करना पड़ा था। सालों बाद इस बात का खुलासा खुद अंकिता ने एक इंटरव्यू में किया है। 

PunjabKesari

19-20 साल की उम्र में किया कास्टिंग काउच का सामना 

हाल ही में अंकिता ने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके करियर के शुरआती दिनों में उन्हें एक फिल्म प्रोड्यूसर ने कास्टिंग काउच के लिए कहा था लेकिन उन्होंने उसे करारा जवाब दिया था। स्ट्रगल के दिनों का डरावना अनुभव शेयर करते हुए अंकिता ने कहा, '19-20 साल की उम्र में मैं एक्टिंग करियर के लिए कई जगहों पर कोशिश कर रही थी। इसी बीच साउथ फिल्म के लिए मुझे बुलाया गया। जब मैं वहां गई तो एक आदमी ने कमरे में बुलाकर कहा कि हम आपसे कुछ पूछना चाहते हैं।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस आगे कहती हैं, 'उसने कहा कि आपको समझौता करना पड़ेगा। फिर मैंने हिम्मत करके पूछा कि कित तरह का समझौता करना होगा। मुझे पार्टियों में जाना होगा या फिर डिनर पर?' 

'वो एक बड़ा एक्टर था' 

अंकिता ने कहा, 'वह आदमी एक बड़ा एक्टर था। उसने कहा कि आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा।' अंकिता कहती हैं कि इस बात को सुनने के बाद उन्होंने उस व्यक्ति की क्लास लगा दी और कहा था, 'आपके प्रोड्यूसर को सोने के लिए लड़की चाहिए कोई टैलेंटेड लड़की नहीं।' 

PunjabKesari

बता दें बीते दिनों अंकिता ने पहली बार सुशांत के साथ ब्रेकअप पर खुलकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा कि सुशांत ने तय कर लिया था कि उन्हें क्या चाहिए। उन्होंने साफ कर दिया था कि उन्हें करियर में आगे बढ़ना है। उन्होंने मेरी बजाए करियर को चुना और वह आगे बढ़ गए।

Related News