17 JULTHURSDAY2025 11:22:46 AM
Nari

"मैं खुद नहीं कूदा, हादसे ने फेंक दिया...' – पीएम मोदी से क्या बोला क्रैश का बचा इकलौता यात्री

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 13 Jun, 2025 02:35 PM

नारी डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे में जहां पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं एक चमत्कारिक बचाव की कहानी भी सामने आई है। इस भीषण हादसे में 242 में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश का दर्द अब लोगों के सामने आया है।

पीएम मोदी पहुंचे अस्पताल, घायल से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हादसे वाली जगह पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती इकलौते बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

 

क्या बोले विश्वास?

पीएम मोदी से बातचीत में विश्वास ने बताया, “मैं खुद नहीं कूदा था, हादसे ने मुझे सीट समेत बाहर फेंक दिया। जब होश आया तो हर ओर लाशें थीं। मैं किसी तरह उठकर दौड़ने लगा, फिर किसी ने पकड़कर एंबुलेंस में डाला और अस्पताल पहुंचाया।”

भाई के साथ थे फ्लाइट में

40 वर्षीय विश्वास कुमार रमेश, ब्रिटेन के नागरिक हैं और भारत में अपने परिवार से मिलने आए थे। हादसे के दिन वह अपने भाई अजय कुमार रमेश (45) के साथ यूके लौट रहे थे। फ्लाइट में विश्वास सीट 11A पर बैठे थे जबकि उनके भाई दूसरी लाइन में थे। हादसे में उनके भाई की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: हवाई जहाज में इमरजेंसी हो तो ऐसे खुलता है Exit Gate — जानिए जरूरी बातें

कैसे हुआ हादसा?

एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से रात 1:38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी। टेक-ऑफ के चंद सेकंड बाद ही फ्लाइट पास के बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गई। हादसे के बाद विमान पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गया।

वायरल हुआ वीडियो

हादसे के कुछ घंटे बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें विश्वास कुमार खून से लथपथ हालत में एंबुलेंस की ओर जाते दिखे। यह दृश्य देखकर पूरा देश दहल उठा।

अब कैसी है हालत?

डॉक्टरों के अनुसार, विश्वास की शारीरिक हालत अब स्थिर है, लेकिन वह मानसिक रूप से गहरे सदमे में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। 

 

  

 

Related News