
नारी डेस्क: लंबी यात्रा के लिए हवाई जहाज सबसे तेज और सुविधाजनक माध्यम होता है, लेकिन कभी-कभी विमान में अचानक इमरजेंसी की स्थिति भी आ सकती है। ऐसी स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए हवाई जहाज में विशेष इमरजेंसी एग्जिट गेट (Exit Gate) होते हैं, जिन्हें आपातकालीन परिस्थिति में खोलकर लोग विमान से बाहर निकल सकते हैं। आइए आसान भाषा में जानते हैं कि ये गेट कैसे और कब खोले जाते हैं।
एग्जिट गेट कैसे होता है और क्यों जरूरी है?
इमरजेंसी एग्जिट गेट एक खास दरवाजा होता है, जो केवल इमरजेंसी के वक्त ही खोला जाता है। इस गेट को खोलने के लिए विशेष डिजाइन किया गया होता है ताकि सामान्य परिस्थितियों में गलती से यह न खुल सके। जब विमान में कोई आपात स्थिति होती है, तब यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के लिए इसे खोला जाता है ताकि वे जल्दी से जल्दी विमान से बाहर निकल सकें।
यात्रियों को दी जाती है ट्रेनिंग
हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए जाते हैं, जिसमें इमरजेंसी एग्जिट गेट को खोलने की जानकारी भी शामिल होती है। खासतौर पर जो यात्री इस गेट के पास बैठते हैं, उन्हें इसके इस्तेमाल की छोटी-सी ट्रेनिंग भी दी जाती है। उन्हें बताया जाता है कि गेट को खोलने के लिए क्या करना होगा, ताकि वे जरूरत पड़ने पर सही समय पर सही कदम उठा सकें।
एग्जिट गेट खोलने की प्रक्रिया
एग्जिट गेट के पास एक लाल रंग का हैंडल (Handle) होता है, जिस पर ‘पुल टू ओपन’ लिखा होता है। यह हैंडल आमतौर पर गेट के दाहिने तरफ ऊपर की ओर होता है। इमरजेंसी के समय, अगर गेट खोलना जरूरी हो, तो यात्रियों को इस लाल हैंडल को अपनी तरफ खींचना होता है। हैंडल खींचते ही गेट खुल जाता है और यात्री सुरक्षित बाहर निकल सकते हैं।
कब खोला जाता है एग्जिट गेट?
एग्जिट गेट खोलने का फैसला केवल केबिन क्रू के सदस्यों के पास होता है। वे ही तय करते हैं कि कब स्थिति ऐसी हो गई है कि गेट खोलना जरूरी है। इसके लिए वे यात्रियों को पहले सूचना देते हैं और तभी गेट खोला जाता है। अगर स्थिति गंभीर हो और यात्री खुद ही गेट खोल देते हैं तो यह नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
गलत समय पर गेट खोलना क्यों गलत है?
अगर कोई यात्री बिना वजह या बिना क्रू की अनुमति के इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलता है, तो यह एक गंभीर अपराध माना जाता है। ऐसे में उस यात्री पर कड़ी कार्रवाई की जाती है। कार्रवाई की सख्ती उस वक्त के हालात और दूसरों पर पड़े प्रभाव के अनुसार तय की जाती है। इसलिए यात्रियों से निवेदन किया जाता है कि वे सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इस गेट को खोलें।
हवाई जहाज में इमरजेंसी एग्जिट गेट यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक जरूरी इंतजाम है, जिसका सही समय पर सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यात्रियों को चाहिए कि वे इस प्रक्रिया को समझें और केवल तब ही इस गेट को खोलें जब क्रू मेंबर्स की अनुमति हो।