22 DECSUNDAY2024 5:15:11 PM
Life Style

खुद को मारने के लिए अफसाना ने उठाया चाकू, Bigg Boss ने घर से किया बाहर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Nov, 2021 10:18 AM
खुद को मारने के लिए अफसाना ने उठाया चाकू, Bigg Boss ने घर से किया बाहर

टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो  'बिग बॉस' विवादों के बिना तो अधूरा है। हस बार की तरह इस बार भी शो में  ड्रामा, मस्ती, रोमांस के साथ- साथ लड़ाई- झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं। अब  बिग बॉस के घर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने खुद को चाकू मारने की कोशिश की। इस घटना के बाद मेकर्स ने उन्हे शो से बाहर कर दिया है।

PunjabKesari

दरअसल  वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना खान की शमिता शेट्टी के साथ झगड़ा हो गया। वह इस दौरान अपना आपा खो बैठी और गुस्से में आकर भद्दी बातें बोलने लगी।  अफसाना ने सभी को अपने पास ना आने की धमकी दी। उन्होंने राजीव पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उस पर केस करेगी। 

PunjabKesari
हद तो तब हो गई जब अफसाना ने चीखते चिल्लाते हुए खुद को नुक्सान पहुंचाने के लिए चाकू उठा लिया। अफसाना के हाथ में चाकू देखकर उमर, जय और करण तुरंत उनकी तरफ भागते हैं रोकने की कोशिश करते हैं। ऐसे में वह किसी की बात नहीं मानती, उसकी  हरकतों को देख बिग बॉस के मेकर्स उन्हें घर से बाहर कर देते हैं। 

PunjabKesari

इससे पहले भी अफसाना  बिग बॉस के घर में हंगामा कर चुकी हैं। टास्क के दौरान सोने की वजह से बिग बॉस ने उन्हे जमकर लताड़ लगाई थी, जिसके बाद भी उन्होंने खूब ड्रामा किया था। 

PunjabKesari

Related News