02 JANTHURSDAY2025 6:27:41 PM
Nari

अभिषेक बच्चन ने जीती कोरोना से जंग, 28 दिन बाद रिपोर्ट आई नेगेटिव

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 08 Aug, 2020 03:46 PM
अभिषेक बच्चन ने जीती कोरोना से जंग, 28 दिन बाद रिपोर्ट आई नेगेटिव

बीते दिनों बच्चन परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था जिसकी जानकारी खुद अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक ने दी थी हालांकि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी वहीं अब बच्चन परिवार से एक और खुशखबरी सामने आई है। दरअसल अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट भी अब नेगेटिव आ गया है और ये अच्छी खबर उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ साझा की।  

PunjabKesari

ट्वीट कर दी जानकारी 

आपको बता दें कि इस की जानकारी अभिषेक ने खुद अपने फैंस को दी और ट्वीट करते हुए लिखा, ' वादा तो वादा होता है! आज दोपहर मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई। मैंने आप लोगों से कहा था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया। नानावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जो कुछ भी किया उसके लिए उनका तहे दिल से आभार। शुक्रिया। 

यहां आपको बता दें कि अभिषेक को अस्पताल में 28 दिन बीत गए और 28 दिन बाद अभिषेक बच्चन अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं।


 

Related News