नारी डेस्क: यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने यूट्यूबर गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन को कानूनी धमकी दी है। दरअसल, दोनों यूट्यूबर्स के चैनल 'स्ले पॉइंट' पर एक रोस्ट वीडियो में एल्विश यादव की मां को अपमानित किया गया था, जिसके बाद एल्विश ने गुस्से में आकर इसे गंभीरता से लिया।
क्या था पूरा मामला?
गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन ने अपने चैनल पर एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने एल्विश यादव को रोस्ट करने के साथ-साथ उनकी मां को भी इसमें शामिल कर लिया। एल्विश ने इस पर गुस्से में आकर कहा कि उन्हें रोस्ट से कोई समस्या नहीं थी, लेकिन जब उनकी मां को इस मजाक का हिस्सा बनाया गया तो यह उन्हें बिल्कुल मंजूर नहीं था।
एल्विश ने दी कानूनी धमकी
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' (Twitter) पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए लिखा, “मुझे रोस्ट से कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन रोस्ट के लिए मेरी मां का इस्तेमाल करना यह कोई मजाक नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, "अगर मुझे कानूनी कदम उठाना पड़ा तो मैं बच्चों को कानून भी सिखाऊंगा।"
फैंस का समर्थन
एल्विश यादव के ट्वीट पर उनके फैंस ने उनका समर्थन किया और स्ले पॉइंट के इस कृत्य को गलत बताया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यह भी कहा कि ट्रोलिंग में किसी के परिवार को शामिल करना न सिर्फ गलत है, बल्कि यह बेहद अनुचित भी है।
स्ले पॉइंट ने हटाया विवादित हिस्सा
इस विवाद के बाद गौतमी कवले और अभ्युदय मोहन ने अपने यूट्यूब चैनल से उस वीडियो के विवादास्पद हिस्से को हटा दिया। उन्होंने एल्विश यादव के रिएक्शन का सम्मान करते हुए इसे हटाने का फैसला लिया और लिखा, "ठीक है, हमने वह हिस्सा हटा दिया है।"
यह विवाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और एल्विश यादव के फैंस उनकी तरफ से आकर स्ले पॉइंट को ट्रोल कर रहे हैं।