13 DECSATURDAY2025 6:25:03 AM
Nari

"तेरे बच्चों को मारेंगे जरूर..." यूट्यूबर अरमान मलिक के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Nov, 2025 03:39 PM

नारी डेस्क:  बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अरमान मलिक अक्सर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।यूट्यूबर ने तीन शादियां की हैं, उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है और अब पायल और कृतिका से शादी कर ली है।  अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले महीने से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और ब्लैकमेल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों समेत उनका पूरा परिवार खतरे में है।
PunjabKesari

16 नवंबर, 2025 को अरमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के ज़रिए अपनी चिंताएं साझा कीं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके बच्चे भी इन धमकियों से बचे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले महीने से उनके साथ ये परेशान करने वाली घटनाएं हो रही हैं, जब भी उन्होंने इन संदेशों को नजरअंदाज किया, तो उन्हें गालियां दी गईं। अरमान ने बताया- "मुझे बोला जा रहा है 'तुम्हारे बच्चों को संभाल के रखना मारेंगे जरूर, और जब मैं उनके मैसेज को इग्नोर करता हूं, तो गाली गलोज किये जा रहे हैं"।

PunjabKesari
यूट्यूबर ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार से इस मामले को देखने और गंभीर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि उनके बच्चे सुरक्षित महसूस करें। बाद में उन्होंने साझा किया कि यह एक रैकेट है जो इस तरह का उपद्रव पैदा कर रहा है। इससे पहले, इसी साल अगस्त 2025 में, अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों, पायल और कृतिका को पटियाला ज़िला अदालत ने तलब किया था। यह समन दविंदर राजपूत की एक याचिका के जवाब में जारी किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि अरमान ने दो नहीं, बल्कि चार शादियाँ की हैं, जो हिंदू विवाह अधिनियम का उल्लंघन है। बता दें कि हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार, हिंदू धर्म को मानने वाले व्यक्ति को एक समय में केवल एक ही विवाह की अनुमति है। इससे पहले, अरमान ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया था कि वह हिंदू हैं और उनका असली नाम संदीप मलिक है, जबकि अरमान उनका स्टेज नाम है।

Related News