22 DECSUNDAY2024 3:45:08 PM
Nari

जब ऋषि कपूर ने दिवाली पार्टी में खो दिया था अपना आपा, गुस्से में बोले थे- चिल्लाओ मत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Oct, 2024 03:30 PM
जब ऋषि कपूर ने दिवाली पार्टी में खो दिया था अपना आपा, गुस्से में बोले थे- चिल्लाओ मत

नारी डेस्क: 2019 में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर एकता कपूर द्वारा आयोजित एक भव्य दिवाली पार्टी में शामिल हुए थे। अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ ऋषि पूरे जोश के साथ पहुंचे लेकिन बाहर जमा पपराज़ी ने उनके धैर्य की परीक्षा ली। इवेंट से फिर से सामने आए एक पुराने वीडियो में ऋषि, चिढ़े हुए दिख रहे थे और उन्होंने फोटोग्राफरों से गुस्से में कहा, "चिल्लाओ मत! तुम चिल्लाते रहते हो 'यहां देखो, वहां देखो।' कृपया ऐसा मत करो।" 

PunjabKesari
उस समय खुद को शांत करते हुए एक्टर ने कहा- "शोर मत करो। हमें अपनी गरिमा बनाए रखनी है। लोगों को हम फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को नीची नजर से नहीं देखना चाहिए। अपनी तस्वीरें लो, अपना काम करो, लेकिन शोर मत करो। गौरतलब है कि ऋषि के पिता महान राज कपूर, भव्य दिवाली पार्टियों की मेजबानी करते थे, जो प्रतिष्ठित कार्यक्रम होते थे, जिसमें बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे आरके स्टूडियो में एक छत के नीचे इकट्ठा होते थे। ये पार्टियां सिर्फ जमावड़ा नहीं होती थीं, ये इंडस्ट्री के सौहार्द और ग्लैमर का प्रतीक होती थीं, जो कपूर परिवार की परंपरा है।

PunjabKesari

 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ऋषि कपूर ने 50 से अधिक वर्षों के करियर का आनंद लिया। उन्होंने अपने पिता की फिल्म मेरा नाम जोकर से अपनी शुरुआत की और इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। ल्यूकेमिया से दो साल की लड़ाई के बाद 30 अप्रैल, 2020 को 67 वर्ष की आयु में ऋषि का निधन हो गया। उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज करवाया और एक साल तक सफल उपचार के बाद कपूर सितंबर 2019 में भारत लौट आए। 29 अप्रैल, 2020 को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया और अगले दिन उनका निधन हो गया।

Related News