11 DECWEDNESDAY2024 10:09:21 AM
Nari

अकाय की 'वायरल फोटो' को लेकर परेशान हुई विराट की बहन,  बोली- ये मेरे भाई का बच्चा नहीं है

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Nov, 2024 06:13 PM
अकाय की 'वायरल फोटो' को लेकर परेशान हुई विराट की बहन,  बोली- ये मेरे भाई का बच्चा नहीं है

नारी डेस्क: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जितना अपना बच्चों को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं उतना ही लोग उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। कपल की बेटी वामिका की पहली तस्वीर का किस्सा तो सबको याद होगा ही जिसके चलते खूब विवाद हुआ था अब उनके बेटे की पहली तस्वीर चर्चाओं में बनी हुई है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि अनुष्का ने अपने बेटे का चेहरा दिखा दिया है तो आप गलत हैं, असल में सच्चाई कुछ और ही है।

PunjabKesari

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के तीसरे दिन स्टैंड से एक बच्चे की तस्वीर वायरल हुई, जिसे देख लोग दावे करने लगे कि अकाय अपने पापा का मैच देखने पहुंचा है। दरअसल अनुष्का हर बार की तरह इस बार भी अपने पति को चीयर करने  पहुंची थी। ऐसे में विराट के प्रदर्शन पर उनकी प्रतिक्रिया को कैद करने के लिए कैमरा अक्सर उनकी ओर जाता था,  इसी बीच उनके पीछे एक बच्चा दिखाई दिया। 


ऐसे में यह खबरें आने लगी कि अनुष्का के लाख छिपाने के बाद भी उनके बेटे का चेहरा दिख गया। यह खबर पूरी तरह से गलत है, क्योंकि विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने सच्चाई बता दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- , "मैंने देखा है कि सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की दोस्त की बेटी को अकाय समझ लिया गया है। तस्वीर में दिख रहा बच्चा हमारा अकाय नहीं है। शुक्रिया।"

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति एक बच्चे को पकड़े हुए और उसे सुलाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल विराट और अनुष्का ने हमेशा अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की है और यहां तक ​​कि फोटोग्राफर्स को उनके बच्चों की तस्वीरें क्लिक करने से भी मना किया है।

Related News