21 APRMONDAY2025 2:42:45 PM
Nari

चैंपियंस ट्रॉफी हाथ में पकड़ने से पहले अनुष्का के पास दौड़ते हुए पहुंचे विराट, Mrs कोहली से कुछ यूं मिले गले

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Mar, 2025 09:28 AM
चैंपियंस ट्रॉफी हाथ में पकड़ने से पहले अनुष्का के पास दौड़ते हुए पहुंचे विराट,  Mrs कोहली से कुछ यूं मिले गले

नारी डेस्क: परिवार से बढ़कर एक इंसान के लिए कुछ नहीं होता है, जब अपने साथ हों तो दुख आधा और खुशियां दोगुनी हो जाती हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ भी तो कुछ ऐसा ही हुआ  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मेन इन ब्लू के जीतने के बाद विराट का जश्न तक पूरा हुआ जब उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाया। जहां जीत के बाद अनुष्का दौड़ी-दौड़ी अपने पति के पास पहुंची वहीं विराट ने भी बांहे फैलाकर उन्हें गले से लगा लिया। वाकई ये बेहद ही शानदार नजारा था। 

PunjabKesari
इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें प्रशंसकों ने इस जोड़े पर अपना प्यार बरसाया। वीडियो में विराट कोहली मैच जीतने के बाद ऑडियंस में बैठी अनुष्का शर्मा की तरफ भागकर आते हैं. वहीं अनुष्का भी उनकी तरफ दौड़कर जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं। इसके बाद दोनों हाथ पकड़कर उन्हें ग्राउंड की तरफ ले जाते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC Hindi (@icchindiofficial)


अनुष्का शर्मा ब्लू डेनिम शर्ट, मैचिंग शॉर्ट्स और खुले बालों में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इससे पहले वह तब उदास हो गई जब विराट दूसरी ही बाल में आउट हो गए।  जब विराट में मैदान में उतरे तो उनके चेहरे पर अलग ही चमक थी लेकिन यह चमक ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। हालांकि टीम की जीत ने उस सारी बातों को भुला दिया। अनुष्का टूर्नामेंट में अपने अभियान के दौरान भारत की लगातार समर्थक रही हैं। 

PunjabKesari
पिछले मैचों में भी, कोहली और अनुष्का ने कई मौकों पर फ्लाइंग किस और गले मिलकर एक-दूसरे को गले लगाया था। यह दो साल से भी कम समय में भारत का लगातार चौथा आईसीसी फाइनल था क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीतने के बाद अपना लगातार दूसरा आईसीसी खिताब जीता था। यह कोहली का कप्तान रोहित शर्मा के साथ चौथा आईसीसी खिताब था, जिससे यह जोड़ी आईसीसी खिताब जीतने के मामले में दिग्गज कप्तान एमएस धोनी के बाद सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी बन गई।
 

Related News