23 DECMONDAY2024 3:13:48 AM
Nari

विन्नी अरोड़ा ने शेयर किया अपना यूनिक Pendent, बेटे की गर्भनाल और ब्रेस्ट मिल्क से तैयार किया गया इसे

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Apr, 2023 05:05 PM
विन्नी अरोड़ा ने शेयर किया अपना यूनिक Pendent, बेटे की गर्भनाल और ब्रेस्ट मिल्क से तैयार किया गया इसे

टीवी एक्टर धीरज धूपर ने सीरियल 'कुंडली भाग्य' के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। भले ही एक्टर ने सीरियल को अलविदा कह दिया हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। एक्टर ने पिछले साल अगस्त में अपने पहले बेबी का स्वागत किया है। धीरज और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा एक क्यूट से बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं। ऐसे में दोनों इन दोनों अपनी पैरेंटहुड जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में धीरज की पत्नी विन्नी अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर ऑस्क मी सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया है। 

जैन को करवाती हैं ब्रेस्टफीडिंग 

एक फैन ने विन्नी से पूछा कि क्या वह अभी भी जैन को ब्रेस्टफीडिंग करवाती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'जैन विशेष रुप से ब्रेस्टफीडिंग कर रहा हैं मै अभी भी नर्सिंग कर रही हूं। जब तक आपकी डाइट पौष्टिक और विटामिन्स युक्त है तो आप चाहें  तो कुछ भी कर सकती हैं।' 

PunjabKesari

शेयर की सी-सेक्शन डिलीवरी की तस्वीरें 

इसके अलावा एक्ट्रेस को इस दौरान यह भी पूछा गया कि उनकी डिलीवरी नैचुलर थी या सी सेक्शन तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में यहां डॉक्टर एक नवजात बच्चे को अपने हाथों में पकड़ी नजर आ रही हैं वहीं एक्ट्रेस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। 

PunjabKesari

फ्लॉन्ट किया यूनिक पेंडेंट 

इसके अलावा एक अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात करते हुए विन्नी ने एक पेंडेंट की तस्वीर शेयर की है। इस पेंडेंट में फैंस उनसे पूछा कि यह उन्हें कहां से मिला तो इस पर एक्ट्रेस ने अपना शानदार जवाब देते हुए कहा कि - 'उनका यह पेंडेंट उनके ब्रेस्ट मिल्क और उनके बेटे जैन की गर्भनाल स्टंप से भरा हुआ है।' एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'पहली बात यह है कि यह ब्रेस्ट मिल्क+बेटे जैन की गर्भनाल स्टंप से बनी गोल्डन पेंडेंट है।' 

PunjabKesari


 

Related News