22 DECSUNDAY2024 10:19:28 PM
Nari

'नो चालान डे':  ट्रैफिक पुलिस का महिलाओं को डबल तोहफा, छूट देने के साथ मिलेगा हेलमेट भी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Aug, 2024 04:07 PM
'नो चालान डे':  ट्रैफिक पुलिस का महिलाओं को डबल तोहफा, छूट देने के साथ मिलेगा हेलमेट भी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस साल रक्षाबंधन को कुछ अलग अंदाज में मनाने की योजना बनाई है। महिलाओं में यातायात के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयास में, ट्रैफिक पुलिस ने आज महिलाओं का चालान नहीं काटने का फैसला किया है। इसके अलावा वे इस पहल के तहत महिलाओं को हेलमेट भी वितरित कर रहे हैं। 

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान 

रक्षाबंधन पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस महिलाओं के बीच यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शहर भर के विभिन्न चौराहों पर व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है। इसके अलावा, आज महिलाओं को कोई ट्रैफ़िक चालान नहीं जारी किया जाएगा, जिससे वे बिना किसी दंड की चिंता के अपने भाइयों के साथ रक्षा बंधन मना सकेंगी।

ट्रैफिक पुलिस की हो रही खूब तारीफ

ट्रैफिक पुलिस महिलाओं का चालान इसलिए नहीं काट रही है, ताकि वो बिना किसी रोक-टोक के अपने भाइयों को राखी बांध सकें। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले कही खूब तारीफ की जा रही है। हालांकि इसकं साथ  ट्रैफ़िक पुलिस ने चेतावनी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि ट्रैफ़िक नियमों का गंभीर उल्लंघन करने पर अभी भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भारत भर में मनाया जा रहा  रक्षा बंधन,

 रक्षा बंधन, भारत भर में और दुनिया भर में भारतीयों के बीच मनाया जाने वाला एक प्रिय त्योहार है, जिसका गहरा सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्व है। यह शुभ अवसर भौगोलिक सीमाओं को पार करके भाई-बहनों के बीच के बंधन को मज़बूत करता है।
 

Related News