18 DECTHURSDAY2025 10:26:15 PM
Nari

फ्लैट में लगी आग से बचने के लिए बेटा- बेटी के साथ कूदा पिता, तीनों की हुई दर्दनाक मौत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jun, 2025 01:32 PM
फ्लैट में लगी आग से बचने के लिए बेटा- बेटी के साथ कूदा पिता, तीनों की हुई दर्दनाक मौत

नारी डेस्क: देश की राजधानी से बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आई।  दिल्ली में द्वारका इलाके में मंगलवार को एक इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लग गई। अपनी जान बचाने के लिए एक पिता अपने दोनों बच्चों के साथ कूद गए जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। ?

 

 

यह भी पढ़ें: हनुमान जी के इस चमत्कारी मंदिर में आज जुटी भारी भीड़
 

ये आग एक फ्लैट  से दूसरे फ्लैट में फैलती चली गई। ऊपर के फ्लोर पर मौजूद एक पिता और बेटा-बेटी ने पहले काफी देर तक किसी तरह खुद को बचाने की कोशिश की। बाद में थककर उन्होंने नीचे छलांग लगा दी। अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने बिल्डिंग से छलांग लगाई लेकिन इलाज के दौरान तीनों की ही मौत हो गई।


यह भी पढ़ें: सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की विधवा मां ने दी धमकी


पुलिस ने बताया कि वे घबराहट में अपने फ्लैट से कूद पड़े, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आग लगने का कारण  तत्काल पता नहीं चल सका है। इस घटना के दृष्यों में सेक्टर 13 स्थित इमारत से आग की लपटें और घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आईं और फिर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हालांकि दमकल विभाग का कहना है कि सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। 

Related News