23 DECMONDAY2024 2:50:13 AM
Nari

मालामाल बनना है तो संभालकर रखिए टूटे बालों को, अपने Hair बेचकर लखपति बनी ये मह‍िला

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 22 Oct, 2024 05:52 PM
मालामाल बनना है तो संभालकर रखिए टूटे बालों को, अपने Hair बेचकर लखपति बनी ये मह‍िला

 नारी डेस्क: अगर कंघी करते समय आपके बाल हाथों में आ जाते हैं तो अब चिंता करने की बजाय आपको खुश होना चाहिए। क्योंकि इन टूटे हुए बालों से आप अच्छी खासी कमाई कर सकती है। जी, हां इन दिनों महिलाओं के बालों का व्यापार तेजी से जोर पकड़ रहा है। आज हम आपको उस लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं जो अपने बाल बेचकर लखपति बन गई। 

PunjabKesari
भले यह सुनने में अजीब लग रहा हो लेकिन यह सच है, इस लड़की ने घर बैठे ऐसा बिजनेस शुरू किया जिससे उसने लाखों रुपये कमा लिए। हम बात कर रहे हैं , 21 साल की अमांडा लियोन (Amanda Leon) की जो एक मॉडल है। कुछ महीने पहले अमांडा की एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें उसने अपने बिजनेस के बारे में पूरी डिटेल शेयर की थी। उसका दावा है क‍ि कोई भी ये बिजनेस शुरू कर सकता है और घर बैठे लाखों रुपये कमा सकता है। 

PunjabKesari
अमांडा लियोन ने कहा, कुछ दिनों पहले मेरे एक फॉलोवर्स ने मैसेज क‍िया- आपके बाल बेहद सुंदर हैं, क्‍या आप इनकी एक लट मुझे दे सकती हैं; इसके ल‍िए मैं आपको 71 पाउंड (तकरीबन 7500 हजार रुपये) दे सकता हूं।  अमांडा ने बताया, जैसे ही उस शख्‍स ने मुझसे ये डिमांड की  मुझे बिजनेस आइड‍िया आ गया, फ‍िर मैंने सोशल मीडिया पर तलाशना शुरू क‍िया यह जानने के बाद क‍ि लोग मेरे बालों के ल‍िए लाखों खर्च करने के ल‍िए तैयार हैं, मैंने बालों को बेचना शुरू क‍िया। तब से अब तक मैं अपने बालों को बेचकर 24,000 पाउंड (तकरीबन 25 लाख रुपये) कमा चुकी हूं। बहुत सारे लोग मेरे बालों को ग‍िफ्ट के रूप में मांगते हैं, एक छोटा सा टुकड़ा खरीदते हैं,  इसके ल‍िए मैं उनसे हजारों रुपये लेती हूं।

PunjabKesari
इससे पहले अमांड नहाने का पानी बेचकर लाखों रुपये की कमाई कर चुकी है। आपको बता दें कि भारत में भी बालों का बिजनेस खूब चल रहा है। दिवाली नजदीक आने से पहले  बालों की मांग आसमान छू रही है। बालों का मूल्य बढ़ गया है, अब इसकी कीमत 3,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है, जो कुछ समय पहले 2,500 रुपये से उल्लेखनीय वृद्धि है। यह रुझान न केवल स्थानीय रोजगार के अवसरों को बढ़ाता है बल्कि महिलाओं को आय उत्पन्न करने का एक नया रास्ता भी प्रदान करता है। एकत्रित बाल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में पहुँचते हैं, जहाँ उन्हें कई तरह के उत्पादों में बदल दिया जाता है, जिनमें विग और एक्सटेंशन शामिल हैं, जिनकी बहुत मांग है।
 

Related News