09 DECMONDAY2024 6:18:52 AM
Nari

बिजनेस में मास्टरमाइंड है बॉलीवुड का ये FLOP हीरो, Super Stars से कई गुना ज्यादा है नेटवर्थ

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Nov, 2024 07:04 PM
बिजनेस में मास्टरमाइंड है बॉलीवुड का ये FLOP हीरो, Super Stars से कई गुना ज्यादा है नेटवर्थ

नारी डेस्क: 2002 में विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में अपने शानदार अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की। इसके बाद साथिया, मस्ती और ओमकारा जैसी हिट फ़िल्में आईं, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में अगला बड़ा नाम बना दिया। लेकिन उनकी निजी ज़िंदगी ने उनकी पेशेवर सफलता को पीछे छोड़ दिया।कथित तौर पर अपनी तत्कालीन गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय को लेकर सलमान खान के साथ विवेक के कुख्यात झगड़े ने उन्हें काफ़ी नुकसान पहुंचाया। 

PunjabKesari
विवेक ओबेरॉय को धीरे- धीरे इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया, हालांकि उन्होंने वेब सीरीज में काम करना जारी रखा, लेकिन बॉलीवुड ने उन्हें काफ़ी पीछे छोड़ दिया। हालांकि उन्होंने सिर्फ़ बॉलीवुड पर निर्भर रहने के बजाय बिजनेस पर पूरा ध्यान लगा दिया। पिछले दो दशकों में उन्होंने 1200 करोड़ रुपये का प्रभावशाली साम्राज्य खड़ा किया, जिससे वे भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक बन गए। उनके उपक्रमों में एक रियल एस्टेट कंपनी, कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म, मेगा एंटरटेनमेंट शामिल हैं

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार विवेक ओबेरॉय ने अभी तक करीब 29 कंपनियों में पैसा लगाया है और उनसे काफी तगड़ी कमाई भी की है। वह फिल्म निर्माता भी हैं, जिसके जरिए वह अच्छी कमाई करते हैं। वह स्वर्णिम विश्वविद्यालय के सह-संस्थापक भी हैं। उन्होंने दिवाली के मौके पर दुबई में एक नया आलीशान घर लिया था और अब उन्होंने अपने कलेक्शन में एक नई रोल्स रॉयस कार शामिल की है, जो उनके शानदार जीवन में एक और मील का पत्थर साबित हुई है

PunjabKesariइतना ही नहीं विवेक का यूपी के वृंदावन शहर में भी अपना स्कूल है। इसके अलावा वह मुंबई में तीन-तीन आलीशानों बंगलों के मालिक हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म में अभिनय करने के लिए वह  निर्माताओं से 3 से 4 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। विवेक ने एक इंटरव्यू में कहा था- "अभिनय मेरा जुनून है और व्यवसाय इसका प्रेरक है। इसने मुझे एक ऐसे मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां मैं अपने जुनून को पूरी तरह से आगे बढ़ा सकता हूं। ऐसा कुछ करने की कोई मजबूरी नहीं है जो मुझे पसंद न हो या किसी लॉबी के आगे झुकना पड़े।" लैविश लाइफ के मामले में  वह रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन समेत कई स्टार्स को मात देते हैं। 

Related News