22 DECSUNDAY2024 8:01:32 PM
Nari

शाहरुख से मिलने काम-धाम छोड़ मन्नत के बाहर खड़ा रहा ये फैन,  95 दिन बाद किंग खान ने पूरी की इच्छा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 05 Nov, 2024 01:47 PM
शाहरुख से मिलने काम-धाम छोड़ मन्नत के बाहर खड़ा रहा ये फैन,  95 दिन बाद किंग खान ने पूरी की इच्छा

नारी डेस्क: सपने सच होते हैं! एक फैन, जिसने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर 95 दिनों तक इंतजार किया, उसे आखिरकार किंग खान से मिलने का सुनहरा मौका मिला और वह भी उनके 59वें जन्मदिन पर। अब शाहरुख और उनके सबसे बड़े फैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

शाहरुख के फैन पेज @SRKUniverse ने अभिनेता के साथ फैन की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा-- "किंग खान उस फैन से मिले, जो झारखंड से यात्रा करके आया था और उनसे मिलने के लिए 95 दिन से ज़्यादा समय तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा।  सच में, अगर किसी चीज़ को पूरे दिल से चाहो शाहरुख ने उसका सपना पूरा कर दिया!'

PunjabKesari
तस्वीर में शाहरुख ग्रे टी-शर्ट के साथ सनग्लास पहने हुए नज़र आ रहे हैं। शेर मोहम्मद नाम का यह प्रशंसक झारखंड का रहने वाला है और 95 दिन पहले वह शाहरुख से मिलने बॉम्बे आया था। हर दिन उसे मन्नत के बाहर एक तख्ती पकड़े और शाहरुख से मिलने की इच्छा जताते हुए देखा जाता था। आखिरकार शाहरुख के 59वें जन्मदिन पर उसकी इच्छा पूरी हुई।

PunjabKesari
एक्टर ने अपने उस फैन्स से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उसके साथ फोटो भी खिंचवाई। पहले इस फैन का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा था और उसमें लिखा था कि वह झारखंड से है और शाहरुख खान से मिलने आया है और उसे 95 दिन हो गए हैं। वह रोजाना इस उम्मीद पर आता था कि कभी तो  तो शाहरुख की नजर उस पर पड़ेगी और वह उनसे मिल लेगा।  हर साल की तरह इस बार शाहरुख अपने जन्मदिन पर अपने प्रशंसकों को बधाई देने के लिए मन्नत की बालकनी में नहीं आए। हालांकि, वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने अपने प्रशंसकों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। 

Related News