21 MARFRIDAY2025 10:47:54 PM
Nari

अमेरिका से 112 भारतीयों को लेकर तीसरा विमान भी पहुंचा अमृतसर, इस बार भी लगीं हथकड़ियां

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 17 Feb, 2025 02:34 PM
अमेरिका से 112 भारतीयों को लेकर तीसरा विमान भी पहुंचा अमृतसर, इस बार भी लगीं हथकड़ियां

नारी डेस्क: रविवार रात करीब 10.20 बजे, अमेरिकी सेना का ग्लोबमास्टर सी-17 विमान 112 अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इन सभी को हथकड़ियां लगाकर अमेरिकी सेना की देखरेख में भारत लाया गया। इन प्रवासियों में पंजाब के 31, हरियाणा के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 2, और हिमाचल व उत्तराखंड से एक-एक युवक शामिल थे।

विमान लैंड होते ही शुरू हुई औपचारिकताएं

विमान के लैंड होते ही, इन प्रवासियों को एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद भारतीय विभागों के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद, सुबह तीन बजे के बाद इन्हें गाड़ियों में बिठाकर रवाना किया गया। पुलिस की निगरानी में इन सभी को उनके घरों तक भेजा गया।

PunjabKesari

शनिवार को भी 116 भारतीय लौटे थे

शनिवार को भी 116 भारतीय अमृतसर लौटे थे, जिनमें से 33 हरियाणा के थे। एयरपोर्ट पर परिवार वाले अपने अपनों का इंतजार कर रहे थे। कई परिवारों ने बताया कि उन्होंने विदेश भेजने के लिए लाखों रुपये का कर्ज लिया था, और अब उनके सामने यह सवाल खड़ा है कि वे उस कर्ज का भुगतान कैसे करेंगे।

सबसे ज्यादा युवा पंजाब से लौटे

शनिवार को लौटे 33 युवाओं में से अधिकतर पंजाब से सटे जिलों से थे। इनमें से करनाल से 8, कैथल से 7, कुरुक्षेत्र से 3, अंबाला से 4, यमुनानगर, पंचकूला और पानीपत से दो-दो, और हिसार, भिवानी, रोहतक, सोनीपत और जींद से एक-एक युवक थे। साथ ही शनिवार को लौटे युवाओं में कुरुक्षेत्र के पिहोवा का साहिल वर्मा भी था, जो पॉक्सो और अन्य आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ 14 मई, 2022 को एक मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी सभी 32 युवाओं को उनके घर भेज दिया गया।

PunjabKesari

बिचौलियों पर होगी कार्रवाई

दूसरे और तीसरे जत्थे में आए सभी युवाओं पर हरियाणा पुलिस की एसआईटी के निर्देश लागू होंगे। एसआईटी के अनुसार, जिला पुलिस इन युवाओं के घर जाकर उनकी शिकायतें दर्ज करेगी। जिन्होंने युवाओं को "डंकी रूट" से अमेरिका भेजा था, उन ट्रैवल एजेंट्स और बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पहले जत्थे में अमेरिका से लौटे 34 लोगों में से केवल 8 ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जबकि 26 ने शिकायत देने से मना कर दिया।

Related News