03 JANFRIDAY2025 11:27:35 PM
Nari

सविता बजाज की मदद के लिए आगे आई सुप्रिया, पति सचिन ने कहा था- लोग सेविंग्स क्यों नहीं रखते

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Jul, 2021 06:01 PM
सविता बजाज की मदद के लिए आगे आई सुप्रिया, पति सचिन ने कहा था- लोग सेविंग्स क्यों नहीं रखते

बाॅलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस सविता बजाज इन दिनों आर्थिक तंगी का सामना कर रही हैं। उन्हें बीते कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पास मेडिकल बिल्स देने के पैसे नहीं है। इस बीच सविता की मदद के लिए एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर ने मदद का हाथ बढ़ाया है। सुप्रिया एक्टर सचिन पिलगांवकर की पत्नी है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस नुपूर अलंकार जो सविता बजाज की देखभाल कर रही हैं, उन्होंने बताया, 'सविता बजाज के बारे में सुनकर सीनियर एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर उनकी मदद के लिए आगे आई हैं। सुप्रिया के साथ CINTAA के कुछ मेंबर्स भी मदद के लिए आगे आए हैं ताकि हम सविता बजाज के अस्पताल का बिल भर सकें। इसके साथ ही नुपूर ने बताया कि सविता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है जहां उन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया है।'

PunjabKesari

आपको बता दें हाल ही में सुप्रिया से पहले उनके पति एक्टर सचिन पिलगांवकर ने सविता बजाज की आर्थिक हालत पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था, 'मैंने सविता के बारे में अखबारों में पढ़ा। मैं चाहता हूं कि एसोसिएशन्स के लोग मदद के आगे आएं और आर्टिस्ट व टेक्निशियन्स की मदद करें। CINTAA के पास बात नहीं आई और लोग क्यों अपने पास सेविंग्स नहीं रखते। दूसरों पर उंगली उठाना आसान है लेकिन लोग ये नहीं समझते कि अगर आप एक उंगली दूसरे के खिलाफ कर रहे हो तो बाकी की 4 आपके ऊपर उठती है। ये कोई इल्जाम नहीं है। मैं किसी भी आर्टिस्ट को ब्लेम नहीं कर रहा हूं लेकिन जिंदगी में ऐसी मुसीबतें आ जाती हैं। आपको सेविंग्स रखनी चाहिए। कभी भी कुछ भी हो सकता है।'

PunjabKesari

आपको बता दें तीन महीने पहले एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ गई थीं। कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका काफी खर्चा हुआ था। हाल ही में एक्ट्रेस को सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां काफी पैसे खर्च हुए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पास महज ढाई से पांच हजार रुपए बचे हैं, जो उन्हें सिंटा ने दिए थे। सविता मुंबई में एक कमरे में रहती हैं, जिसका वह सात हजार रुपए किराया देती हैं।

Related News