22 DECSUNDAY2024 8:34:17 PM
Nari

लाडली आथिया को ट्रोल करने वालों पर निकला सुनील शेट्टी का गुस्सा, बोले - 'मेरी बेटी को...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 23 Apr, 2023 04:59 PM
लाडली आथिया को ट्रोल करने वालों पर निकला सुनील शेट्टी का गुस्सा, बोले - 'मेरी बेटी को...'

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी फैंस से सुर्खियां हासिल कर ही लेते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं फैंस के साथ आए दिन लेटेस्ट अपडेट्स शेयर करते ही रहते हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बात की है। इसके अलावा एक्टर ने बताया कि उनकी बेटी आथिया और कई सारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को गालियां दी जाती हैं जो उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है। 

सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा 

सुनील शेट्टी हाल ही में एक शो में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे मॉर्डन इरा, सोशल मीडिया पर बढ़ते क्रेज और प्रभावों को लेकर सवाल पूछे गए। सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए एक्टर बोले कि - 'सोशल मीडिया आपकी जिंदगी को खराब कर सकता है। कभी-कभी मैं इसके कारण ज्यादा बात करने से भी डरता हूं। आज के सोशल मीडिया के जमाने में कोई प्राइवेसी नहीं है। यह आपकी जिंदगी को बुरी तरह से भी तबाह कर सकता है। यहां पर एक ही बात को 15 बार अलग-अलग तरीके से प्रेजेंट किया जाता है जिसके कारण मुझे काफी डर भी लगता है।' 

PunjabKesari

'मेरी फैमिली को गालियां देना मुझे बहुत '

बात करते हुए आगे एक्टर ने बताया कि - 'हमें डिप्लोमैटिक होने के लिए काफी मजबूर कर दिया गया है। आप मुझे किस चीज के लिए पीट रहे हैं जो काम मैंने किया ही नहीं है और मुझे कौन मार रहा है ये भी कोई नहीं जानता है जिसे मैं ट्विटर या फेसबुक पर भी नहीं जानता मेरी फैमिली को गाली देना, मेरी बेटी को गालियां देना।  यह सब देखकर मुझे बहुत ही दुख होता है क्योंकि मैं थोड़ा ओल्ड स्कूल टाइप का शख्स हूं।' 

PunjabKesari

'हेरा फेरी 3' में दिखेंगे सुनील शेट्टी 

वहीं अगर बात सुनील शेट्टी के वर्कफ्रंट की करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हेरा फेरी 3' में नजर आएंगे। 'हेरा फेरा 3' को लेकर सुनील शेट्टी काफी एक्साइटेड भी हैं। इसके अलावा वह हाल ही रिलीज हुए वेब शो हंटर में दिखे थे। 

PunjabKesari


 

Related News