चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोनावायरस जहां पूरी दुनिया में कहर ढा रहा है वहीं चीन में इसके हालात अब सामान्य होते जा रहे हैं। वहां सामान्य जीवन लौटने लगा है और कुछ स्थानों पर स्कूल भी खोले जा रहे हैं। चीन की रफ्तार अब फिर से शुरू होने जा रही है। वहीं ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से चीन के स्कूल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें छोटे छोटे छात्र स्कूल तो आए हैं लेकिन वो पूरी एहतियात बरत रहे है इसी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए उन्होंने खास तरह की टोपियां भी पहनी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
चीन के हांगझोऊ में पहली कक्षा के बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग हेडगियर पहनकर स्कूल जाना शुरू किया है। वायरल तस्वीर में इसका कैप्शन लिखा है कि, ' इन हैडगियर का इस्तेमाल पुराने वक्त में भी किया जाता था ताकि राजवंश के लोग आपस में बातचीत करके कोई षड्यंत्र न रच सकें।
वहीं देखा जाए तो इस महामारी ने वुहान पर अपना बहुत कहर बरपाया था तकरीबन लाखों लोगों की इससे मौत के बाद अब वहां हालात सामान्य हो रहे है।