22 DECSUNDAY2024 11:09:19 PM
Nari

सिंगर जशन भुमकर का नया गाना 'दो पल' महज 12 घंटे में दो लाख से ज्यादा व्यूज के पार!

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 09 Apr, 2022 05:36 PM
सिंगर जशन भुमकर का नया गाना 'दो पल' महज 12 घंटे में दो लाख से ज्यादा व्यूज के पार!

सिंगर जशन भुमकर अपना नया गाना 'दो पल' लेकर आए हैं। नए सैड रोमांटिक-आधारित ट्रैक को गायक जशन भुमकर ने गाया है। बहुत ही प्रतिभाशाली संगीत निर्देशक वत्सल चेवली द्वारा लिखा गया यह गीत हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। महज 12 घंटे में इस गाने को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

PunjabKesari
 
यह एक हिंदी रोमांटिक गीत है, जिसकी वीडियो दुबई में शूट की गई है। यह अगला सुपर ट्रेंडिंग ब्रेक-अप गाना है। यह ट्रैक बहुत सैड और रोमांटिक है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद कर रहे हैं। यह गाना हमें मॉडर्न रिलेशनशिप के बारे में बताता है। म्यूजिक लवर्स को यह गीत बहुत पसंद भी आ रहा है।

PunjabKesari

जशन भुमकर ने कहा, "मैं इस इमोशनल, रोमांटिक गीत "दो पल" के साथ आपके लिए अपने दिल का एक बात लेकर आ रहा हूं। मेरे द्वारा गाया गया, यह गीत बहुत प्रतिभाशाली है, जिसका संगीत निर्देशक वत्सल चेवली ने दिया है, जिनके नाम कई हिट हैं। संगीत वीडियो मोहम्मद सल्लोरा द्वारा निर्देशित है और दुबई में शूट किया गया था, जो मुझे एक आधुनिक रिश्ते और इसकी जटिलताओं के लिए एक आदर्श सेटिंग के रूप में मिला।"

Related News