05 DECFRIDAY2025 4:46:22 PM
Nari

सिद्धार्थ- कियारा को अभी से सताई अपनी बेटी की चिंता, मीडिया से की ये Request

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 Jul, 2025 07:12 PM
सिद्धार्थ- कियारा को अभी से सताई अपनी बेटी की चिंता, मीडिया से की ये Request

नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही अपनी नन्ही परी का स्वागत किया है। कपल ने एक खूबसूरत पोस्ट के साथ गुड न्यूज शेयर की है। उनकी इस घोषणा से फिल्म जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है, प्रशंसक, दोस्त और साथी हस्तियां उन्हें आशीर्वाद और हार्दिक बधाइयां दे रहे हैं।

PunjabKesari
एक निजी और विचारशील स्पर्श जोड़ते हुए, सिद्धार्थ और कियारा ने  खास अंदाज़ में इस पल का जश्न मनाते हुए, पपराज़ी को मिठाई के हल्के गुलाबी रंग के डिब्बे भेजे। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में  दिल के आकार के गुब्बारों वाले गुलाबी डिब्बे देखे जा सकते हैं। डिब्बे पर एक प्यारा सा नोट लिखा है- "हमारी नन्ही परी आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस थोड़ा सा मीठा। कृपया तस्वीरें न भेजें, केवल आशीर्वाद, कियारा और सिद्धार्थ।"
PunjabKesari

वहीं इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में कपल ने लिखा-  हमारे दिल खुशी से भर गए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बेटी के रूप में आशीर्वाद मिला है। कपल ने फिल्म शेरशाह में साथ काम किया था। शूटिंग के सेट पर दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। दोनों ने वर्ष 2023 में शादी कर ली थी।
 

Related News