टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' शुरू हो चुका है। इसमें इस बार बहुत से धमाकेदार कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है। इन्ही कंटेस्टेंट में शामिल है पंजाबी इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल और साउथ एक्ट्रेस निक्की तम्बोली। दोनों के शो में एंट्री लेते ही लोग शहनाज गिल से उनकी तुलना करने लग गए। वहीं अब पंजाब की कैटरीना कैफ यानि शहनाज गिल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल, लोगों का कहना है कि निक्की और सारा शहनाज को काॅपी कर रही हैं वहीं अब शहनाज गिल ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों को इसका जवाब दिया है। शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'मैं खुद से प्यार करती हूं और मैं खुद को जज नहीं करती, जो बदले में मुझे दूसरों को जज नहीं करने में मदद करता है। इसलिए सकारात्मक रहें, सुरक्षित रहें और प्यार फैलाएं। कोई भी आप जैसा नहीं हो सकता है। तो अपने आप का सबसे अच्छा संस्करण बनें।'
View this post on Instagram I love myself & I don't judge myself, which in return helps me not to judge others.. So stay positive, stay safe & spread love ... No one can be anyone else & anyone else can't be you ... So be the best version of yourself 👑 A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on Oct 4, 2020 at 3:07am PDT
I love myself & I don't judge myself, which in return helps me not to judge others.. So stay positive, stay safe & spread love ... No one can be anyone else & anyone else can't be you ... So be the best version of yourself 👑
A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on Oct 4, 2020 at 3:07am PDT
बता दें बिग बॉस में आते ही सारा गुरपाल विवादों में घिर गई हैं। सारा ने शो में खुद को सिंगल बताया है। वहीं सिंगर तुषार कुमार ने दावा किया है कि उनकी और सारा की शादी 2014 में हुई थी। इतना ही नहीं तुषार कुमार ने तो शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया है। सारा का मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन उस सर्टिफिकेट में जो नाम लिखा है वह रचना देवी है।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।