15 OCTTUESDAY2024 12:28:26 PM
Nari

एक बार फिर ट्रोल हुई Shehnaaz Gill, बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद को स्पोर्ट करने पर भड़के यूजर्स

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Oct, 2022 06:20 PM
एक बार फिर ट्रोल हुई Shehnaaz Gill, बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद को स्पोर्ट करने पर भड़के यूजर्स

पिछली रात बिग बॉस के 16 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ग्रैंड प्रीमियर के बाद लोग शो से इस बार थोड़ा नाराज नजर आ रहे हैं। लोगों के नाराज होने की वजह कोई ओर नहीं बल्कि साजिद खान हैं। कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का साजिद खान भी इस बार हिस्सा बने हैं। साजिद को शो में देख शहनाज उन्हें स्पार्ट करती दिखाई दी। शहनाज ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर साजिद को गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित दिया है। लेकिन पंजाब की कैटरीना कैफ का यह अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। 

भाईजान के सामने इमोशनल हुए साजिद 

साजिद खान पर मी टू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेस्मेंट का आरोप लगाया था। साजिद खान पर लगे इन कड़े आरोपों के कारण द इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डॉयरेक्टर्स एसोसिएशन ने उनकी फिल्मों को डायरेक्ट करने पर भी रोक लगा दी थी। बिग बॉस 16 के मंच पर साजिद ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि - 'कड़ी मेहनत करने के बाद भी उनसे फिल्म हाउसफुल 4 का क्रेडिट छीन लिया गया था।' 

PunjabKesari

बिग बॉस लवर्स को नहीं पसंद आई साजिद की एंट्री 

सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप के बाद साजिद को बिग बॉस के घर में एंट्री देना बिग बॉस लवर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया जिसके कारण लोगों ने शहनाज गिल को ट्रोल कर दिया। 

शहनाज ने शेयर किया वीडियो 

शहनाज ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साजिद को बधाई देते हुए वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में शहनाज ने बोला कि- 'वो बिल्कुल भी लड़ाई न करें बल्कि एंटरटेन करें अपने ह्यूमरस अंदाज में फैंस को हसाएं।  शहनाज की यह बाते सुन लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया ।'

 

एक यूजर्स ने लिखा कि - 'फिल्मों के लिए सना साजिद खान को स्पोर्ट करना मुझे बहुत ही खराब लगा।' 

PunjabKesari

अन्य यूजर्स ने लिखा कि - 'शो के प्रीमियर का सबसे खराब पॉइंट शहनाज गिल का साजिद खान को स्पोर्ट करना लगा है।' 

PunjabKesari

अन्य यूजर्स ने लिखा कि - 'मुझे पर्सनली लगता है कि कलर्स टीवी साजिद खान को पब्लिसिटी के लिए लेकर आए हैं या फिर इसमें कोई झोल है। मुझे नहीं लगता साजिद कंटेस्टेंट्स है लेकिन देखो यह तो आने वाला समय ही बताएगा।' 

PunjabKesari
 

Related News