नारी डेस्क: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस साल पहली बार दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में हिस्सा लिया। यह शानदार इवेंट हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मनाया जाता है और इस साल इसमें शाहरुख की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। यह पहली बार था जब शाहरुख किसी ग्लोबल फैशन इवेंट का हिस्सा बने। खास बात यह रही कि वे इस मौके पर मशहूर भारतीय फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए गए ब्लैक आउटफिट में नजर आए। चलिए जानते हैं, इस मौके पर शाहरुख ने क्या कहा और उनका लुक कैसा रहा।
बच्चों के लिए पहुंचे मेट गाला
शाहरुख खान ने मेट गाला में शामिल होने की जो वजह बताई, वह हर किसी को भावुक कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर यह फैसला सिर्फ उनका होता तो शायद वे इस इवेंट में नहीं आते। लेकिन उनके बच्चे इस इवेंट को लेकर बेहद उत्साहित रहते हैं और यही वजह है कि उन्होंने इसमें भाग लेने का फैसला किया।
शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे लिए मेट गाला सबसे खास इसलिए है क्योंकि मेरे बच्चे इसके लिए बहुत एक्साइटेड रहते हैं। मुझे नहीं पता कि मैं खुद से आता या नहीं लेकिन जब सब्यसाची ने बुलाया तो मैं तैयार हो गया। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें जो आउटफिट पहनने को मिला, वह बहुत स्टाइलिश और आरामदायक था।"
शाही अंदाज में दिखे शाहरुख
इस इवेंट में शाहरुख खान का लुक राजसी और रॉयल नजर आ रहा था। उन्होंने ब्लैक कलर का ट्राउजर, शर्ट और लॉन्ग कोट पहना था, जिसे सब्यसाची ने खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया था। उनके लुक को और खास बना रहे थे चंकी रिंग्स, हेवी नेकलेस, एक स्टाइलिश ब्रोच और हाथ में एक राजदंड (sceptre)

सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनका ‘K’ अक्षर वाला नेकलेस। शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने बताया कि ‘K’ का मतलब "किंग" है – जो शाहरुख के लिए एकदम सही नाम है।
डिजाइनर सब्यसाची ने क्या कहा शाहरुख पर
सब्यसाची ने बताया कि शाहरुख को तैयार करना उनके लिए एक खास अनुभव था। उन्होंने कहा,“हम चाहते थे कि शाहरुख उसी अंदाज में नजर आएं जैसे वो असल में हैं एक शाही, आत्मविश्वासी और स्टाइलिश इंसान। जब वो होटल से बाहर निकले तो भीड़ उमड़ पड़ी।” डिजाइनर का कहना था कि शाहरुख को उनका असली रूप ही सबसे ज्यादा शानदार बनाता है।
मेट गाला 2025 की थीम: ‘Superfine: Tailoring Black Style’
इस साल के मेट गाला की थीम थी ‘Superfine: Tailoring Black Style’ इस थीम के ज़रिए ब्लैक फैशन स्टाइल, डैंडीज़्म और पुरुषों के टेलर्ड कपड़ों की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिया गया। इस साल मेट गाला में भारतीय सितारों की मौजूदगी भी काफी खास रही।
इन भारतीय सितारों ने भी किया डेब्यू
शाहरुख खान के अलावा कई और इंडियन सेलेब्रिटीज ने भी मेट गाला 2025 में हिस्सा लिया दिलजीत दोसांझ अपने स्टाइलिश पंजाबी लुक में नजर आए, कियारा आडवाणी पहली बार मेट गाला में दिखीं, प्रियंका चोपड़ा पांचवीं बार इस इवेंट में पहुंचीं ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला दोनों ने भारतीय डिजाइनरों के आउटफिट पहने

शाहरुख खान का मेट गाला डेब्यू सिर्फ एक फैशन इवेंट नहीं था, बल्कि एक पिता की अपने बच्चों की खुशी के लिए की गई खास कोशिश भी थी। उनका रॉयल लुक, उनका आत्मविश्वास और उनका प्यार – सबकुछ इस इवेंट को और भी यादगार बना गया।