19 DECFRIDAY2025 10:27:25 PM
Nari

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का वीडियो, कहा- "अपने बच्चों को वापस लूंगा"

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 27 Apr, 2025 01:54 PM
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का वीडियो, कहा-

 नारी डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रुख सख्त हो गया है। इस बीच, पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की स्थिति और भी मुश्किल हो गई है। सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जताई और दावा किया कि वह अपने चारों बच्चों को वापस लाने के लिए लड़ाई लड़ेगा। गुलाम ने यह भी कहा कि सीमा अब डर के मारे कांप रही है।

गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन मीना पर किए गंभीर आरोप

गुलाम हैदर ने सीमा हैदर पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सीमा को उसकी गलतियों की सजा मिल चुकी है। गुलाम ने दावा किया कि अब सीमा डर के मारे अपने कदमों को काप रही है। उन्होंने सीमा के भारतीय पति सचिन मीना को "काला बैंगन" और "दलाल" तक कह डाला। गुलाम ने कहा कि सचिन पैसे कमाने के लिए दलाली करता है और सीमा ठुमके लगाती है। गुलाम का यह भी कहना था कि वह अपनी लड़ाई तब तक जारी रखेगा जब तक उसके बच्चे उसे वापस नहीं मिल जाते।

क्या सीमा हैदर पाकिस्तान वापस जाएगी?

सीमा हैदर की पाकिस्तान वापसी को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सीमा के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा ने भारतीय पति सचिन मीना से शादी कर ली है और अब वह हिंदू धर्म अपनाने के बाद भारत में रहने का हक रखती है। इस पर अदालत में मामला चल रहा है, और जो भी फैसला होगा, वह माना जाएगा। खबरें ये भी हैं कि सीमा ने अपना नाम बदलकर "सीमा मीना" रख लिया है।

सीमा हैदर की वापसी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है और इसका अंतिम फैसला अदालत के हाथ में होगा। वहीं, गुलाम हैदर ने अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा है कि वह अपनी लड़ाई नहीं छोड़ेगा और अपने बच्चों को वापस लाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगा।

  

Related News