06 APRSUNDAY2025 7:07:29 PM
Nari

रोजलिन खान ने Hina के रमजान Post पर कहा- 'कैंसर मरीज के लिए रोजा रखना Possible नहीं'

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Mar, 2025 10:16 AM
रोजलिन खान ने Hina के रमजान Post पर कहा- 'कैंसर मरीज के लिए रोजा रखना Possible नहीं'

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझते हुए रमजान के दौरान रोजा रख रही हैं। उनके रोजा रखने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह सहरी और इफ्तार का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन अब इसी पर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना पर तंज कसते हुए कुछ बयान दिए हैं, जो सुर्खियों में हैं।

रोजलिन खान ने क्या कहा?

रोजलिन खान, जो खुद स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हैं, ने हिना खान की रोजा रखने की आलोचना की है। उनका कहना है कि कैंसर मरीज के लिए 13-14 घंटे बिना खाना और पानी के रहना असंभव है। रोजलिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मुसलमानों के लिए रोजा रखना पहले ही बहुत मुश्किल होता है, लेकिन कैंसर जैसे गंभीर रोग से जूझते हुए रोजा रखना बिल्कुल असंभव है। कीमोथेरेपी जैसी दवाइयां लेने वाले मरीजों को पोषण और हाइड्रेशन की सख्त जरूरत होती है, ताकि उनका शरीर कमजोर न हो और दर्द से बचा जा सके।"

PunjabKesari

रोजलिन का तंज

रोजलिन ने आगे कहा कि वह इस साल भी रोजा नहीं रख रही हैं, क्योंकि उनकी सेहत इसे सहन नहीं कर सकती। उनका कहना था, "कैंसर के मरीज को सही आहार और हाइड्रेशन की जरूरत होती है, और रोजा रखने से यह संभव नहीं हो पाता। अगर कोई कैंसर मरीज रोजा रखने का दावा करता है, तो यह Possible नहीं है।"

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: दिल्ली से पकड़ा गया Himani का हत्यारा, पुलिस के सामने आया दिल दहला देने वाला खुलासा

हिना खान का रिएक्शन

हालांकि हिना खान ने इस आलोचना पर अभी तक कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके फैंस और समर्थक सोशल मीडिया पर उनका समर्थन कर रहे हैं। हिना ने रमजान के इस पवित्र महीने में अपनी आस्था और समर्पण को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिस पर उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

यह विवाद इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और दोनों एक्ट्रेसेस के फैंस अपने-अपने पक्ष में अपनी राय रख रहे हैं।
 
 

 


 

Related News