वजन कम करने के लिए ज्यादातर लोग पर ग्रीन टी का सेवन करते हैं। वहीं इसे इस्तेमाल करने के बाद इसके बैग को बेकार समझकर फेंक देते हैं। मगर असल में, ग्रीन टी सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए फायदेमंद मानी जाती है। जी हां, आप इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग्स को अपनी स्किन केयर में अलग-अलग तरीके से दोबारा यूज कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
ग्रीन बैग स्क्रब
आप बचे ग्रीन टी बैग को फेंकने की जगह इससे स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए ग्रीन टी की पत्तियों में थोड़ी सी चीनी मिलाकर चेहरे की हल्के हाथों से स्क्रबिंग करें। इससे ढीली स्किन पर कसाव आने में मदद मिलेगी और झुर्रियां कम होंगी। स्किन गहराई से साफ होकर पोषित होगी। चेहरे पर पड़े दाग, धब्बे, झाइयां व झुर्रियां दूर होंगी। इसके अलावा त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल साफ होगा।
फेस मसाज
अक्सर थकावट के कारण चेहरे पर सूजन आने लगती है। इसके कारण चेहरा डल, ड्राई व समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है। इससे बचने के लिए बचे ग्रीन टी बैग्स को फ्रिज में रखकर ठंडा करें। बाद में इससे 3-5 मिनट तक फेस मसाज करें। इससे आपको आराम मिलेगा।
ग्रीन टी फेस मास्क
इसके लिए बची ग्रीन टी की पत्तियों में थोड़ा सा दही, शहद और चुटकीभर हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर इसे चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। बाद में ताजे या ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन गहराई से साफ होगी। दाग-धब्बे, झाइयां दूर होकर चेहरा सुंदर, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगी।
डार्क सर्कल से पाए छुटकारा
आप ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए पहले से इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग्स को फ्रिज में रखकर ठंडा करें। फिर इसे बंद आंखों पर 10 मिनट तक रखें। इससे आंखों के आसपास पड़े काले घेरे दूर होंगे। साथ ही आंखों की सूजन, थकान कम होकर फ्रेश फील होगा।
ग्रीन टी टोनर
आप इससे टोनर भी बनाकर यूज कर सकती हैं। टोनर स्किन को साफ करके उसे निखाने में मदद करता है। साथ ही इससे चेहरा साफ, जवां व खिला-खिला नजर आता है। इसके लिए बचे ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डुबोएं। पानी का रंग बदल जाने पर बैग को निकाल लें। उसके बाद मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख लें। आपका ग्रीन टी टोनर बनकर तैयार है। आप इसे दिन में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
नोट- अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप ग्रीन टी के ये नुस्खे हफ्ते में 2 बार जरूर अपनाएं।