हार जीत तो खेल का हिसा है क्योंकि अगर हम हारते तो हम और सीखने की कोशिश करते है। हालांकि कुछ लाेग अपनी हार को स्वीकार नहीं कर पाते और जीतने वाले को कसूरवार बना देते हैं। एक्टर रणवीर शौरी भी कुछ ऐसा ही करते दिखाई दे रहे हैं। उन्हें अपनी हार का इतना दुख नहीं है जितना उन्हें सना मकबूल की जीत का है। वह सना को बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर के रूप में देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं है।
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में सना और रणवीर शौरी की लड़ाई चलती ही रही थी। कई बार दोनों एक दूसरे पर पर्सनल अटैक भी करते दिखाई दिए। हालांकि सना की बेबाकी ही शायद लोगों को पसंद आई जिसके चलते उनके सिर पर जीत का ताज सजा। हालांकि रणवीर का मानना है कि वह 'नॉन डिजर्विंग' विनर है। सना ने भी देर ना लगाते हुए उन्हें तुरंत इसका जवाब दिया।
रणवीर शौरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मेरे हिसाब से शो जीतने के लिए सना से कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे।' बिग बॉस ओटीटी 3 विनर ने इसके जवाब में कहा- ‘मुझे लगता है कि हर हारा हुआ प्लेयर यहीं बोलता है कि वो डिजर्विंग नहीं है, तो मुझे लगता है कि उनकी नजर में अगर मैं डिजर्विंग नहीं हूं तो ये उनके लिए अच्छा है, मेरे पास ट्रॉफी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि वह रणवीर से कोई मतलब नहीं रखना चाहती हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 विनर ने कहा- शो से पहले भी मैं रणवीर शौरी को नहीं जानती थी और ना ही शो खत्म होने के बाद जानना चाहती हूं।' इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी का जिक्र करते हुए कहा- बहुत लोगों ने सवाल उठाए, पत्थर मारे लेकिन मेरा विश्वास है कि मजबूत महिलाओं की कभी सराहना नहीं की जाती और मुझे लगता है कि बात उनकी होती है जिनमें कोई बात होती है।
उनसे जब पूछा गया कि ये एक मिथ है और बिग बॉस के एक्साइटेंड फैंस ये मानते हैं कि शो का विजेता हमेशा ऐसी ड्रेस पहनता है, जिसमें 'पंख' होते हैं। ये सुनने के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- नहीं मैंने ऐसा नहीं सुना। लेकिन मैं बस इतना कह सकती हूं कि आखिरकार क्वीन के पास ये ट्रॉफी है।बता दें कि सना ने नेजी और रणवीर शौरी को हराकर बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का इनाम अपने नाम किया है.