28 DECSATURDAY2024 2:50:27 AM
Nari

राधिका आप्टे ने मजबूरी में की थी शादी, इस वजह से लेना पड़ा था यह बड़ा फैसला

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 26 Oct, 2020 11:46 AM
राधिका आप्टे ने मजबूरी में की थी शादी, इस वजह से लेना पड़ा था यह बड़ा फैसला

फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय का जौहर दिखाने वाली राधिका आप्टे अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में राधिका ने अपनी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक्टर विक्रांत मैसी संग लाइव चैट पर बात की और इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से कुछ सवाल भी पूछे। तभी राधिका ने अपनी शादी के पीछे दबे राज से पर्दा उठाया। 

PunjabKesari

विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राधिका आप्टे के साथ की गई लाइव चैट का वीडियो शेयर किया है। लाइव चैट में विक्रांत ने राधिका से सवाल पूछा कि आपने शादी कब की? जिसका जवाब देते हुए राधिका ने कहा, 'मुझे जब यह एहसास हुआ कि शादी करके आपको वीजा मिलना आसान हो जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि यहां कोई सीमाएं नहीं होनी चाहिए। मैं मैरिज पर्सन नहीं हूं और ना ही मुझे शादी में ज्यादा विश्वास है। मैंने शादी इसलिए की थी क्योंकि वीजा मिलना बहुत मुश्किल है और हम एक-दूसरे के साथ रहना चाहते थे।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Say hello to Netflix's new Massey-iah. #VikFlix @netflix_in @radhikaofficial

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on Oct 21, 2020 at 4:16am PDT

 

इसके अलावा एक्टर ने राधिका से पूछा, 'तुम कहां हो अभी?' जिसका जवाब देते हुए राधिका ने कहा, 'मैं लंदन में हूं। मैंने यह फैसला लिया है कि इस साल मैं काम नहीं करूंगी।' जिसके बाद विक्रांत कहते हैं, 'आप लंदन में हो, मुझे नहीं लगता आप पूरी दुनिया घूम रही हैं। आपके सोशल मीडिया हैंड्ल्स पर हमने सब देखा है जिस वजह से आपसे ईर्ष्या हो रही है।'

PunjabKesari

आपको बता दें राधिका आप्टे ने साल 2012 में लंदन के एक म्यूजिशन बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। अचानक मिली एक्ट्रेस की शादी की खबर से उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे। वहीं अगर बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो वह वेब सीरिज 'रात अकेली है' में आखिरी बार दिखाई दी थी। इस वेब सीरिज में उनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी अहम भूमिका में नजर आए थे। 

Related News