21 JUNSATURDAY2025 12:08:37 AM
Nari

‘पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच…’, Prateik Babbar ने पिता को शादी में न बुलाने का बताया सच

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 12 May, 2025 06:07 PM
‘पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच…’, Prateik Babbar ने पिता को शादी में न बुलाने का बताया सच

नारी डेस्क: प्रतीक बब्बर, जो कि दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल और अभिनेता राज बब्बर के बेटे हैं, उन्होंने हाल ही में 14 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी से शादी की। यह शादी एक निजी समारोह में हुई, जो प्रतीक की मां स्मिता पाटिल के पुराने घर में आयोजित की गई थी। लेकिन इस शादी को लेकर तब चर्चा तेज हो गई, जब लोगों ने देखा कि राज बब्बर और उनका परिवार इस शादी में शामिल नहीं हुए। इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या पिता-पुत्र के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं?

शादी में पिता को क्यों नहीं बुलाया?

हाल ही में जूम चैनल के साथ एक इंटरव्यू में प्रतीक बब्बर ने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने जानबूझकर अपने पिता राज बब्बर और उनकी पत्नी नादिरा बब्बर को शादी में नहीं बुलाया था। इसके पीछे एक खास वजह थी।

स्मिता पाटिल और नादिरा बब्बर के रिश्तों में तनाव

प्रतीक ने कहा कि उनकी मां स्मिता पाटिल और नादिरा बब्बर के बीच पहले से ही कुछ पर्सनल समस्याएं थीं। उन्होंने कहा,"मेरे पिता की पत्नी और मेरी मां के बीच पहले भी कुछ समस्या थी, प्रेस में बहुत सी बातें कही गई हैं। अगर आप 38-40 साल पहले की बातें देखें, तो यह साफ होता है।" प्रतीक का मानना है कि उनकी मां की यादों से जुड़े घर में ऐसे लोगों को बुलाना अनैतिक होता जिनके साथ उनकी मां का अतीत तनावपूर्ण रहा हो।

PunjabKesari

मां की इच्छा का सम्मान

प्रतीक ने साफ कहा कि उनकी शादी में सबसे जरूरी बात यह थी कि उनकी मां की भावनाओं और इच्छाओं का सम्मान किया जाए। उन्होंने कहा,"यह किसी को अस्वीकार करने के बारे में नहीं था। यह मेरी मां और उनकी इच्छाओं का सम्मान करने के लिए था।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें इस बात का दुख है कि उनके पिता और सौतेली मां शादी में नहीं आ सके, लेकिन मां के घर में उनकी उपस्थिति सही नहीं होती।

ये भी पढ़े: ब्राइडल एंट्री पर गलत गाना बजने से गुस्साई दुल्हन, बीच में ही रोक दी एंट्री बोली- 'मेरा गाना कहां है?

यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सबसे सही फैसला था- प्रतीक

प्रतीक ने कहा कि उन्होंने जो किया, वह सोच-समझकर और सही मानकर किया। उन्होंने कहा, "यह मेरी पत्नी और मेरे लिए लिया गया सबसे अच्छा निर्णय था। मैं जानता हूं कि अब स्थितियां अलग हैं, और कुछ चीजें बिगड़ चुकी हैं। लेकिन मैं आज भी वैसा ही हूं जैसा पहले था।"

PunjabKesari

राज बब्बर का परिवार

गौरतलब है कि स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा बब्बर के पास लौट गए थे। राज और नादिरा के दो बच्चे हैं – आर्य बब्बर और जूही बब्बर। प्रतीक स्मिता और राज के बेटे हैं और उन्होंने बचपन से अपनी मां के साथ ही जीवन बिताया।

प्रतीक बब्बर की शादी में उनके पिता की अनुपस्थिति ने कई लोगों को चौंकाया। लेकिन प्रतीक ने जो वजह बताई, उससे यह साफ है कि उन्होंने अपनी मां की भावनाओं और यादों की रक्षा के लिए यह फैसला लिया। यह फैसला भले ही कुछ लोगों को गलत लगे, लेकिन उनके लिए यह सबसे सही और ज़िम्मेदारी भरा निर्णय था।

Related News