05 DECFRIDAY2025 2:46:42 PM
Nari

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार का दुख बांटने आज उनसे मिलेंगे पीएम मोदी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 May, 2025 10:43 AM
पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार का दुख बांटने आज उनसे मिलेंगे पीएम मोदी

नारी डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के कानपुर दौरे पर हैं, यहां वह सबसे पहले  पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करेंगे। इसके बाद  मोदी प्रधानमंत्री आयुष्मान वय वंदना योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक भी वितरित करेंगे।

PunjabKesari
कानपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करने का अनुरोध किया था।  उन्होंने बताया कि ‘द्विवेदी के परिवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है और कहा है कि इससे द्विवेदी की आत्मा को शांति मिली है।' 

PunjabKesari
शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने शनिवार को कहा-‘‘हमने कानपुर से लोकसभा सदस्य रमेश अवस्थी से प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के लिए पीएमओ से समन्वय करने का अनुरोध किया है।' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों में से एक शुभम द्विवेदी (31) थे जिनकी शादी 12 फरवरी को हुई थी। वह अपनी पत्नी ऐशान्या और रिश्तेदारों के साथ 22 अप्रैल को पहलगाम घूमने गए थे, तभी आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई। 

Related News