22 DECSUNDAY2024 7:55:29 PM
Nari

' मन्नत ' में जितने रुपयों के TV हैं, इतने में लोग एक फ्लैट खरीद लेते - शाहरुख खान

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 27 May, 2022 05:23 PM

बाॅलीवुड स्टार शाहरुख को पूरी दुनिया जानती है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। शाहरुख ने अपनी मेहनत और लगन से बाॅलीवुड में खूब नाम और पैसा कमाया जिसके चलते उन्होने एक आलीशान घर खरीदा जिसे नाम दिया 'मन्नत'। मन्नत बहुत ही खूबसुरत महल है जिसकी खासियतों का जिक्र वह अकसर मीडिया में करते ही रहते हैं।

 

PunjabKesari

इवेंट के दौरान कही ये बात 
 

मंगलवार को सुपरस्टार शाहरुख खान एक इवेंट के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इवेंट में उन्होने अपने घर की बात करते हुए कहा कि मन्नत में 11 से 12 टीवी लगे हैं जिनकी कीमत इतनी है कि एक मिडिल क्लास आदमी अपने लिए एक 2 बीएचके का फ्लैट ही खरीद ले। उन्होंने बताया कि घर में हर कमरे में अलग-अलग टीवी है और हर टीवी की कीमत एक-डेढ़ लाख से ज्यादा की है। इस हिसाब से घर पर करीब 30 से 40 लाख रुपयों के टीवी लगे हुए हैं। 

PunjabKesari

यूजर्स ने दीं अपनी प्रतिक्रियाएं

शाहरुख का बयान जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ। यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूजर्स ने कहा कि शाहरुख खान की बात सुनकर वे काफी गरीब महसूस कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि जितने के टीवी हैं, इतने में तो आम आदमी घर बना लेता है।

Related News