22 DECSUNDAY2024 8:27:06 PM
Nari

तुम्हें पूरे कपड़ों से एलर्जी है क्या... लोगों को पसंद नहीं आया मलाइका का जिम आउटफिट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Oct, 2021 05:35 PM
तुम्हें पूरे कपड़ों से एलर्जी है क्या... लोगों को पसंद नहीं आया मलाइका का जिम आउटफिट

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर मलाइका अरोड़ा सबसे फिट सेलेब्रिटीज में से एक मानी जाती है। वह अकसर अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करती रहती हैं, लेकिन कई बार अपने  कपड़ों के चलते वह ट्रोल हो जाती है। एक बार फिर मलाइका जिम आउटफिट में स्पॉट हुई, जिसे लोगाें ने खास पसंद नहीं किया। 

PunjabKesari

हाल ही में  मलाइका की एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वह  पिंक स्पोर्ट्स ब्रा और टाइट्स में नजर आ रही हैं। वह इस आउटफिट में योगा क्लासेस के बाहर दिखाई दी।  लोग उनके इन कपड़ों को देखकर इतना भडक गए कि उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने तो पूछ ही लिया कि क्या इन्हे   कपड़ों से एलर्जी है?

PunjabKesari
एक अन्य यूजर ने लिखा-  वह हमेशा आधे कपड़े में ही क्यों जाती है? क्या  योगा क्लासेस में कोई कपड़ा बदलने का कमरा नहीं है। कुछ दिन पहले  मलाइका का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखकर लोगों ने खूब मजाक उडाया था। 

PunjabKesari


इस वीडियो में एक्ट्रेस  वे अपनी गाड़ी से उतरकर घर की तरफ जा रही थी। इस वीडियो में  पोज देने के बाद वह बड़े ही अजीब और फनी ढंग से चलती नजर आती है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिले। 
 

Related News