30 MARSUNDAY2025 8:28:22 AM
Nari

'मेरे पति जैसे से शादी करवाकर बेटियों की जिंदगी नरक ना करो ...' यह WhatsApp Status  लगाकर नदी में कूदी नवविवाहिता

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 26 Mar, 2025 12:31 PM
'मेरे पति जैसे से शादी करवाकर बेटियों की जिंदगी नरक ना करो ...' यह WhatsApp Status  लगाकर नदी में कूदी नवविवाहिता

नारी डेस्क: देश भर से समाने आ रही घटनाओं को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब रिश्ते सिर्फ मजाक बनकर रह गए हैं। कहीं कोई पत्नी अपनी प्रेमी के साथ पति का कत्ल कर रही है तो कहीं पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पति किसी भी हद  तक जा रहा है। जब सबसे पवित्र रिश्ते में ही भरोसा नहीं रहा तो बाकी रिश्तों से क्या ही उम्मीद की जाए। अब एक नवविवाहिता ने पति से परेशान होकर खुद को खत्म करने की कोशिश की,  यह कदम उठाने से पहले उसने वॉट्सएप स्टेटस पर अपना सारा दर्द बयां कर दिया। 

PunjabKesari

यह घटना हैमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की, जहां नवविवाहिता ने भदभदा पुल से डैम के गहरे पानी में छलांग लगा दी, हालांकि मौके रहते उसे बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि महिला का इलाज चर रहा है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसी बीच पुलिस को उसके वॉट्सएप स्टेटस का पता चला जिसमें उसने अपने इस कदम के पीछे पति को जिम्मेदार ठहराया।
 

इस वॉट्सएप स्टेटस पर लिखा था- "मुझे लोगों से एक ही बात कहनी है कि अपनी लड़की की शादी बहुत सोच समझ कर करना, अगर उनकी जिंदगी नरक करना हो तो ही शादी करना और अगर महानरक करना हो तो मेरे पति अभिषेक से करना। वह आगे अपने पति अभिषेक के लिए लिखती हैं-  " तुमने कभी मेरे प्यार को समझा ही नहीं, मैं रोती रही और तुम मुझे रोते देख हंसते रहे, कितनी बार तुम्हें समझाया पर तुम नहीं समझे, दूसरी लड़कियों के चक्कर में रहे। जिस दिन तुमसे दूर जाऊंगी तुम तो उस दिन दूसरी शादी कर लोगे, आज मम्मी दूसरी शादी का बोलती हैं तो रोना आ जाता है, पर तुम्हें क्या, तुम्हें तो एक गर्लफ्रेंड कहां चाहिए 4-5 चाहिए "। अब पुलिस इस  स्टेटस के अधार पर जांच कर रही है।


 

Related News