26 DECTHURSDAY2024 4:41:03 PM
Nari

इस एक्टर के प्यार में पड़कर टूट गई थी Neha, डिप्रेशन में चली गई थी Selfie Queen

  • Edited By palak,
  • Updated: 06 Jun, 2023 12:52 PM
इस एक्टर के प्यार में पड़कर टूट गई थी Neha, डिप्रेशन में चली गई थी Selfie Queen

बॉलीवुड गानों में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाली नेहा कक्कड़ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। भले ही आज नेहा अपनी लाइफ में एक अच्छे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं लेकिन उनकी जिंदगी का एक वक्त ऐसा भी था यहां वह डिप्रेशन में चली गई थी। आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने से पहले हिमांशु कोहली को डेट कर रही थी। नेहा ने सरेआम हिमांशु के साथ अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन ऐसी क्या वजह थी जिसके कारण सेल्फी क्वीन ने ब्रेकअप कर लिया आज आपको इसके बारे में बताएंगे। 

ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात 

नेहा कक्कड़ और हिमांशु कोहली को पहली बार मुलाकात फिल्म 'यारियां' के दौरान हुई थी। इस फिल्म के फेमस गाने 'आज ब्लू है पानी-पानी' को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी। इसी गाने की शूटिंग के दौरान यह दोनों पहली बार मिले थे। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। 

PunjabKesari

सरेआम कबूला था दोनों ने अपना प्यार 

दोनों ही कपल्स ने अपनी लवस्टोरी छुपाकर नहीं रखी बल्कि इन दोनों ने हमेशा फैंस के सामने सरेआम अपने प्यार का इजहार किया था। नेहा और हिमांशु दोनों ने अपने प्यार का इजहार सरेआम नेशनल टीवी पर 'इंडियन आइडल 10' के सेट पर किया था। 

PunjabKesari

कब तक चला दोनों का रिलेशनशिप?

जब नेहा और हिमांशु कोहली रिलेशनशिप में थे तो दोनों की शादी की अफवाहें उड़ती थी। फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था। एक बार तो यह बात कंफर्म भी हो गई थी कि दोनों शादी करने वाले हैं हालांकि दोनों की शादी के खबरों के बीच ही दोनों के ब्रेकअप की खबरों सामने आई जिसने सभी को हैरान कर दिया था। लगभग 4 साल डेट करने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। 

डिप्रेशन में चली गई थी नेहा कक्कड़ 

4 साल तक रिलेशन में रहने के बाद जब नेहा कक्कड़ का हिमांशु कोहली के साथ ब्रेकअप हुआ तो वह बहु ही बुरी तरह से टूट गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर डिप्रेशन में भी चली गई थी। कई बार अपने ब्रेकअप के दुख का खुलासा वह रियालिटी शो में भी कर चुकी हैं और वह अपने ब्रेकअप के लिए हिमांशु को ही इसका कसुरवार ठहराती हैं। हालांकि आज तक दोनों के ब्रेकअप का कारण भी नहीं पता चल पाया है। 

PunjabKesari

आज एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं नेहा 

हिमांशु के साथ ब्रेकअप होने के बाद नेहा कक्कड़ की जिंदगी में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत की एंट्री हुई। रोहनप्रीत को डेट करने के कुछ समय बाद नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में शादी कर ली थी। आज दोनों कपल एक हैप्पी लाइफ जी रहे हैं। 

PunjabKesari
 

Related News